ेंद्र सरकार ने गरीबों व पिछड़े सामाजिक वर्ग के लिए आयुष्मान भारत योजना का आरंभ किया है जिसके तहत सभी ग़रीब और पिछड़े वर्ग को स्वास्थ्य विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष पाँच लाख रुपया का बीमा प्रदान करती है, अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आख़िर इससे बनवा कौन सकता है और इसका लाभ कौन कौन ले सकता है मैं यह सब सारी जानकारी इस पोस्ट में दिया हूँ इस पोस्ट को आप को पढ़ना पड़ेगा पढ़ने के बाद आप यह जान सकेंगे कि आख़िर यह कौन बनवा सकता है, इसका लाभ कौन कौन ले सकता है आपको ये जानने को मिलेगा अगर आप ये अंत तक पोस्ट पढ़ेगे तो ये भी जानने को मिलेगा की कैसे आपण आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है
आपको ये बता दें कि आयुष्मान कार्ड कौन कौन बनवा सकता है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की ज़रूरत लगेगी सारी चीज़े आपको जाने की मिलेगी इस पोस्ट में सबसे पहले मैं बता दें कि आयुष्मान कार्ड परिवार का कोई भी मेंबर बना सकता है जैसे मान लो 5 लोगों की फ़ैमिली है तो पांचों लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं इसमें कोई दिक़्क़त की बात नहीं है बस ये है कि आप ग़रीबी रेखा वर्ग के नीचे होगा तभी आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा क्योंकि सरकार केवल ग़रीब व कमज़ोर वर्ग के लिए इस योजना का आरंभ किया है इसमें भाई लोग भाग ले सकेंगे जो ग़रीब तबके के नीचे के लोग आते हैं|
Ayushman Card बनवाने की लिए क्या जरुरी है ?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है कि आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए ओ आधार कार्ड आपका आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि जो OTP आएगा वो आपके मोबाइल नंबर पे ही आएगा अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकेंगे फिर आपको अपने गाँव के आसार महोदय को अपनी सारी डिटेल्स भेजने पड़ेगी फिर वो आपके डिस्ट्रिक्ट में उस डिटेल्स को सबमिट करेंगे तब जाके कहीं आपका आसमान कार्ड के लिस्ट में नाम आएगा फिर जिनका नाम आज स्मार्ट कार्ड की लिस्ट में आ जाता है उनका बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड बनके डाउनलोड हो जाता है एक ही चीज़ करके बात करूँगा|
अगर आपको या अपने परिवार में किसी भी मेंबर का आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो मैं आपको बताऊँगा कि आप कैसे ऑनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं आपको स्टेप बाई स्टेप पढ़ना है फ़ॉलो करना है कि कैसे आयुष्मान कार्ड बनता है नीचे हमने पोस्ट में सारी चीज़ दे रखी है आपको कुछ भी नहीं करना है बस स्टेप बाई स्टेप फ़ॉलो करते रहना है और आप जान सकेंगे बहुत ही आसानी से कैसे आयुष्मान कार्ड बन जाता है, अगर आपका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन नहीं बन पाता है तो घबराने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है यह प्रक्रिया ऑफ़लाइन भी चलती है आपको मैंने ऊपर बताया कि आपको कैसे ऑफ़लाइन बनवाना है आप बहुत ही आसानी से आफलाईन आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं|
Aayushman पोर्टल पे अपना Registration करें
- आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में आयुष्मान कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है आप Google से सर्च करके जा सकते है या इस दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है (Official Website Aayushman Card)
- Home Page पे आ जाने के बाद आयुष्मान कार्ड के Register / Sign in का विकल्प आता आता है|
- अब आपको अपना Register पे क्लिक करके आगे बाद जाना है, यहाँ से पहुचने के बाद आपसे आपकी सभी डिटेल्स मांगी जायेगी|
- जो की Example के तौर पे आपको एक Image दिया है जो की आपको ऊपर दिख रहा है, जिससे आप पता कर सको की आप ऑफिसियल वेबसाइट पे ही आये हो|
- जैसे ही आप सभी Details भर के Submit करोगे आपका रजिस्ट्रेशन जो जायेगा अब आपको फिर से होम पेज पे आके लॉग इन करना करना है|
- सबसे पहले तो Option देखने को मिलेगा Operator और Self User का आपको Self User Select कर लेना है|
- Login करते समय आपसे जो Mobile Number माँगा गया था वाही भरना है और Sign in पे क्लिक कर देना है|
- अगर आपको जानना है की कैसा होगा Sign in का पोर्टल तो इस Image में दिया गया है आप देख सकते हो|
Login करें और अपना Ayushman Card Online बनवाएं
- हमने अभी ऊपर सिखा की कैसे लॉग इन पोर्टल पे जाके के लॉग इन करना है अब हम आगे बढेंगे और जानेंगे की कैसे आयुष्मान कार्ड बनेगा|
- आपके सामने नया Dashboard खुल के आएगा, हम आगे सिखाते चलेंगे User Details भरनी है, और आपको इमेज के सहारे बताते भी चलेंगा की कैसे करना है|
- अब आपको आगे अपना E-KYC प्रक्रिया पूरी करनी है और आगे बढ़ना है|
- E-KYC पूरी तरह से Complete होते ही अब Ayushman Card Online का Main Dashboard खुल के आ जायेगा|
- आपको कई विकल्प आयेंगे जिसमे से आपको Search Beneficiary Details आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको यहाँ से अपनी सभी मांगी गई डिटेल्स भरनी है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- अब हम यहाँ से बता दे आपका नाम आयुष्मान कार्ड की लिस्ट के आपका पूरा आवेदन हो गया है अब आपका नाम लिस्ट में जोड़ दिया जाता है|
- हालाँकि ये आयोग के हाथ में है की आपका नाम वो कितने दिन में जोड़ेंगे कभी ये काम कुछ घंटो में हो जाया है तो कभी यही काम 15 दिन लगा देते है करने में|
- आपको कुछ नहीं करना है जैसे ही आपका नाम लिस्ट में Add होगा तो इस प्रकार का Page आएगा|
- अब आप सामने दी हुई लिंक पे क्लिक करके बहुत ही आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|
क्या था इस पोस्ट में ?
इस पोस्ट में हमने सीखा है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है और हमारा आयी स्आयुष्मान कार्ड कितने दिन में बन के तैयार हो जाएगा और हम कितने दिनों बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ये सब चीज़े अपने सीखी इस पोस्ट के द्वारा और हमें इस बात का भरोसा है कि आपको आप के मन में चल रहे सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा और आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं आपने हमारी पूरी पोस्ट पढ़ी इसके लिए हम आपका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं हमें उम्मीद है हम आगे ही और ऐसी पोस्ट लेके आते रहेंगे|
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद