Ayushman Bharat Yojana : भारत सरकार की ओर से देश के कमजोर वर्ग के लोगों को अच्छी और बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बेनेफिट मिलता है. ये योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है और इसे अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने यहां लागू कर लिया है. इस योजना का लाभ (Ayushman Bharat Yojana Health Card) लेने के लिए एक कार्ड बनवाना पड़ता है. इसका नाम आयुष्मान कार्ड है और हर कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है, अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां जानिए इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं |
Ayushman Bharat Yojana के फायदे क्या क्या हैं?
- आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।
- आयुष्मान कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से आयुष्मान कार्डधारक को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
- इसके तहत 1,393 प्रोसीजर शामिल किए गए हैं। इनमें ट्रीटमेंट पर आई लागत, रूम चार्जेज, डाक्टर की फीस, आपरेशन थिएटर, आईसीयू, डायग्नोस्टिक सर्विस, सर्जन के चार्ज आदि सभी कुछ शामिल है।
- इसके अंतर्गत 1354 हेल्प पैकेज (health package) शामिल किए गए हैं। कोरोनरी बाइपास सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी जैसे उपचार 15 से 20 प्रतिशत सस्ती दर पर प्रदान किए जाते हैं।
- तीन दिन का प्री हास्पिटलाइजेशन का खर्च एवं इसके बाद 15 दिन तक का दवाओं एवं डायग्नोस्टिक का खर्च।
- किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा।
- लाभार्थियों को कैश लेस हास्पिटलाइजेशन एवं पेपर लैस क्लेम की सुविधा।
- इसमें किसी तरह की उम्र, परिवार के आकार एवं जेंडर संबंधी बाध्यता नहीं है।
- केवल आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा राशन कार्ड के जरिए पहचान साबित की जाती है।
- योजना से संबद्ध प्रत्येक अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होता है, जहां लाभार्थी अपनी एलिजिबिलिटी (eligibility) की जांच कर अपना रजिस्ट्रेशन (registration) करा सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात सभी लाभार्थियों को एक क्यूआर कोड (QR code) दिया जाता है, जिससे लाभार्थी की पहचान करने में सहायता मिलती है।
शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी
शहरी क्षेत्रों के इन 11 कैटेगरी के लोगाें को इस योजना में बतौर लाभार्थी शामिल किया गया है-
- कूड़ा बीनने वाले लोग
- भिखारी (जो लोग भीख मांग के जीवन चलाते है)
- घरेलू कामगार (जो दूसरो के घरो में काम करते है)
- स्ट्रीट वेंडर, हाकर
- निर्माण कामगार, प्लंबर, मेसन, मजदूर, पेंटर ,वेल्डर ,सिक्योरिटी गार्ड, कुली
- स्वीपर, सफाईकर्मी, माली
- घर से ही काम करने वाले कारीगर, हस्तकला कारीगर, टेलर
- ट्रांसपोर्ट श्रमिक, ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, रिक्शा चालक, बैलगाड़ी चालक
- दुकान का वर्कर, छोटे उद्यमों में चपरासी, हेल्पर, डिलीवरी असिस्टेंट, अटेंडेंट, वेटर
- इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, रिपेयर वर्कर
- वाशर मैन, चौकीदार
ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी
अब आते हैं योजना के ग्रामीण (rural) लाभार्थियों पर। दोस्तों, आपको बता दें कि सरकार ने D1 से लेकर D7 तक कैटेगरी (category) निर्धारित करके ग्रामीण लाभार्थियों की पात्रता तय की है, जो किस इस प्रकार से हैं-
- जिसके पास कच्ची छतों एवं दीवारों वाला एक कमरा हो।
- ऐसे परिवार जहां 16 साल की उम्र से लेकर 59 की उम्र तक का कोई वयस्क नागरिक न हो।
- ऐसे परिवार, जिनके यहां 16 से लेकर 59 की उम्र का कोई पुरुष सदस्य नहीं।
- किसी परिवार के अक्षम सदस्य
- अनुसूचित जाति / जनजाति परिवार।
- भूमिहीन परिवार, जिनकी आय मासिक कैजुअल श्रम के जरिए आती है।
योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ
- प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ
- योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा
- भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है। मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है।
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार का लाभ कैसे प्राप्त करें?
- पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
- कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
- योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
- भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
- पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
- कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
- योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
- भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।
आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता
- सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर)
- संबल योजना में शामिल परिवार
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार
- इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद