Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

क्या है AAYU कार्ड? जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ

Last Updated On September 29, 2022

आज के समय में जितनी तेजी से बीमारियां फेल रही हैं उतने ही तेजी से इनके विरुद्ध एक्शन भी लिया जाने लगा है। भारत जो की जनसँख्या की दृस्टि से विश्व में दूसरा स्थान रखता है यहाँ स्वास्थ्य जांच और बेसिक जरूरतों के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं। कई सरकारी योजनाओं के तहत नागरिकों को लाभ पहुंचाये जाते हैं। Aayu Card भी इसी प्रकार की सुविधा है जिसके माध्यम से नागरिकों को घर बैठे इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श और फॉलो अप की सुविधा मिल सकेगी।

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

क्या है AAYU कार्ड? यह सवाल अभी भी आपके मन में उठ रहा होगा। आज हम आपके इन्हीं सवालों के जबाब लेकर आये हैं। आपको आज के इस लेख में आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी साथ ही आप Aayu Card Apply Online के प्रोसेस को भी जान सकेंगे।




क्या है AAYU कार्ड? (What is Aayu Card)

आयु कार्ड क्या है आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा और इसका क्या उपयोग होगा। तो हम आपको बता दें की आयु कार्ड (Aayu Card) एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड (Digital health card) है। इस कार्ड की सहायता से नागरिकों को और उनके परिवारों को साल भर के लिए डॉक्टर/चिकित्सकों से निशुल्क इलाज़ की सुविधा प्राप्त होती है।

Aayu Card

यदि आपके पास यह आयु कार्ड (Aayu Card) होता है तो आप कभी भी कहीं भी किसी भी समय पर डॉक्टर्स से अपनी बिमारी के इलाज को फ्री में प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने मोबाइल की सहायता से आसानी से ऑनलाइन अपनी बिमारी के बारे में डॉक्टर्स को बता सकेंगे और इसके लिए आप फ्री इलाज के साथ साथ फ्री में परामर्श ले सकेंगे।

Aayu app पर Specialist Doctors

Aayu App पर आपको 1000 से भी अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा मिलती हैं;जैसे:-

  • कान, नाक और गले (ENT doctor – ear, nose and throat)
  • बच्चों के (Paediatrician – Child Specialist)
  • सामान्य चिकित्सा (General Physician)
  • आँखों के (Opthalomologist – eye doctors)
  • ह्रदय रोग (Cardiologist – Heart Specialist)
  • पेट रोग (Gatroentrologist)
  • स्त्री रोग (Gynaecologist / Women Specialist)
  • त्वचा रोग के (Dermatologist)
  • शल्य चिकित्सक (general surgeon)
  • मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित (Neurosurgeon)
  • मधुमेह (Diabetes)
  • किडनी रोग (Nephrologist)
  • मनोविज्ञानिक (Psychologists)
  • हड्डी रोग (Orthopaedic)
  • यौन समस्याएं (Sexual Medicine)




आयु कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Aayu Card Apply Online)

यदि आप भी आयु कार्ड को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर AAYU Application को इनस्टॉल /डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। यदि आप Aayu Card के लिए Online Apply नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसके लिए अपने नजदीकी medical store पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

  • आयु कार्ड के प्रकार (types of AAYU Card)
  • आयु कार्ड 3 प्रकार के होते हैं –

कुल परामर्श संख्या

कार्ड की कीमत

कार्ड की वैधता

5

599 1 साल
12 999

1 साल

25

1499

1 साल

यदि आप अपने और अपने परिवार के लिए परामर्श चाहते हैं तो आप 25 परामर्श वाला आयु कार्ड बनवा सकते हैं।

जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ

  • भारत के नागरिक आयु कार्ड के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से 25 ई-परामर्श को प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप एक बार अपना आयु कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको इसका लाभ साल बार के लिए प्रपात होगा।
  • इस आयु कार्ड का यह भी लाभ होगा की नागरिकों को अब किसी बिमारी के परामर्श या इलाज के लिए अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा।
  • इस कार्ड की सहायता से आप 20,000 रूपये से अधिक की बचत आसानी से कर सकेंगे।
  • आपका कीमती समय और अनावश्यक खर्चा बचेगा।
  • Aayu Card 1 साल के लिए वेलिड माना जाता है इस कार्ड में आप अपने और अपने परिवार वालों के लिए 25 परामर्श शुल्क को फ्री में ले सकेंगे।
  • आप ऑनलाइन अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स, जांच की reports को सुरक्षित रख सकेंगे।




क्या है AAYU कार्ड? जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs)-

  • Q.1 :- AAYU Card क्या है ?
  • Ans :- AAYU card एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जिससे आप एक में पूरे परिवार का घर बैठे ऑनलाइन ही डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।
  • Q.2 :- आयु कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
  • Ans :- आयु कार्ड 3 प्रकार के होते हैं 5 परामर्श , 12 परामर्श और 25 परामर्श वाला आयु कार्ड इनमें से आप 25 ई-परामर्श वाला आयु कार्ड का लाभ पुरे परिवार के लिए ले सकेंगे इसमें आपको 1 साल में 25 बार निशुल्क डॉक्टर से परामर्श और फॉलो अप की सुविधा मिलती है।
  • Q.3 :- क्या नागरिकों को आयु कार्ड के माध्यम से ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप फ्री मिल सकेगा ?
  • Ans :- जी हाँ ! यदि आपके पास आयु कार्ड है तो आपको इसके माध्यम से ई-परामर्श और डॉक्टर से फॉलो अप एकदम निशुल्क प्राप्त होगा
  • Q.4 :- 25 परामर्श वाले आयु कार्ड की कीमत कितनी है ?
  • Ans :- आपको 25 परामर्श वाले आयु कार्ड 1499 रुपए का मिलेगा।
Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *