Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

अब बिना बैंक जाए बैंक बैलेंस चेक करना हुआ आसान – जाने चेक करने की पूरी जानकारी

Balance Check Kaise Kare: बैंक ने अनेक प्रकार की सुविधा आम ग्राहक को दे रखी है। देशभर में कई सारे सरकारी बैंक है और कई सारे प्राइवेट बैंक भी हैं कुछ प्राइवेट बैंक की सुविधा काफी अच्छी है और ग्राहक की जरूरतों को समझते हुए बैंक भी अपनी जितनी भी इसकी में होती हैं वह लोग जन कल्याण को देखते हुए बनाती हैं। आज के बदलते दौर में सभी का बैंक खाता होता ही है। जैसे ही लोग अपना आधार बनवा लेते हैं वह माइनर हो या फिर 18 साल से बड़े हो अब सभी का खाता बड़ी आसानी से खुल जाता है।

बैंक में खड़े हो लंबी लाइन में लग अपने नंबर आने का इंतजार करना, अब कोई नहीं करना चाहता। कोई अपना इतना समय बैंक में पैसा जमा करना, या बैंक से पैसा निकालना या फिर अपने खाते से जुड़ी किसी जानकारी को लेने में नहीं लगाता है। बैंक खाते में कितनी राशि आपकी है|

इस जानकारी को आप अपने पासबुक को अपडेट कर कर भी आ सकते हैं। पासबुक अपडेट करने वाली लाइन वैसे भी काफी छोटी होती है लेकिन इसके लिए भी आपको बैंक जाना पड़ेगा। नीचे बताए गए तरीकों के माध्यम से आप बिना बैंक जाए अपने घर पर ही बैठकर अपने फोन पर ही अपने खाते की सारी जानकारी ले पाएंगे।

Join Telegram Channel

Join Now

UPI ( Googlepay, Phonepe, Paytm ) के फायदे |

अगर आप यूपीआई की सेवा लेते हैं तो आपके फोन में पेटीएम फोन पर गूगल पर अमेजॉन पर जैसी एप्लीकेशन जरूर होंगी आप इन एप्लीकेशन के मदद से भी अपने खाते में जमा पैसे को देख सकते हैं। इसके अलावा भीम आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं। जैसे अगर आपके पास एटीएम कार्ड हो तो आप एटीएम कार्ड के मदद से भी पैसे देख सकते हैं। और अगर आपने अपने बैंक खाते में अपने मोबाइल नंबर को ऐड करा रखा है, तो मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आप अपने बैंक में जमा राशि को देख सकते हैं। लेकिन कई सारे ऐसे लोग होते हैं, जिनका की एटीएम बना हुआ नहीं होता है। या फिर एटीएम अप्लाई तो किया हुआ होता लेकिन उनका एटीएम आया हुआ नहीं होता है। तो ऐसे लोग अपने आधार कार्ड की मदद से भी बिना बैंक जाए अपना पैसा देख सकते हैं।




आधार के माध्यम से अपने खाते की जानकारी ले।

  • – आपको अपने मोबाइल गेम प्ले स्टोर में जाना है और वहां से भीम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। (Bhim aap) आपको चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं है। यह सरकार द्वारा ही संचालित एप्लीकेशन है। इसलिए यदि आप निजी कोई भी अन्य एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं तो सबसे सुरक्षित भीम एप्लीकेशन ही होगा।
  • – जैसे ही आपके फोन में भीम एप्लीकेशन इंस्टॉल होती है वहां पर एक नया पोर्टल दिखाई देगा जिसमें कि आपको अपनी भाषा चुननी होगी।
  • – उसके बाद आपको प्रोसीड करना होगा जिसमें कि एप्लीकेशन आप से परमिशन मानता है आपके डाटा को एक्सेस करने का। जैसे कि माइक्रोफोन, कैमरा, लोकेशन जैसे डाटा को शेयर करने का परमिशन एप्लीकेशन आपसे लेता है।




अगर आप एक्सेस देने के परमिशन से परेशान हो रहे हैं तो आपको वहां पर कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे।

जैसे की “व्हाईल यूजिंग द एप”, “ओनली दिस टाइम” या फिर “deny”।

  • – फिर आपको अपने फोन में लगे सिम कार्ड को चुनना है। जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है।
  • – सिम का वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद पास्कोर्ड डालने का ऑप्शन आता है जिसको की दो बार आपको डालना होगा। पास्कोर्ड डालने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे application में।
  • – फिर आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है। अगर आपके एप्लीकेशन में पहले से ही अकाउंट लिंक है तो आपको माय प्रोफाइल के ऑप्शन में अकाउंट दिखेगा। लेकिन अगर आपका बैंक खाता लिंक नहीं है तो फिर आपको भीम एप्लीकेशन पर उसको लिंक करना होगा।
Balance Check Kaise Kare

मोबाइल से UPI के माध्यम से पैसा कैसे चेक कैसे करे |

  • आपके पास जितना भी अकाउंट होगा। अलग-अलग बैंक में भी अगर आपका खाता है तो आपका सारा अकाउंट यहां पर आपको दिख जाएगा अगर आप अपना कोई और खाता भी जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्लस आइकन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं।
  • जब आप अपना अकाउंट भीम एप्लीकेशन पर ऐड करेंगे तो यूपीआई पिन बनाने के लिए वह या तो डेबिट कार्ड या फिर आधार कार्ड के ऑप्शन को चुनने को कहेगा। अगर आप आधार कार्ड को चुनते हैं, तो आधार कार्ड पर दिए गए नंबर के मदद से आप अपना यूपीआई पिन जनरेट कर पाएंगे।
  • यूपीआई जनरेट होने के बाद आप अन्य एप्लीकेशन
  • जैसे पेटीएम फोन पर गूगल पर जैसे एप्लीकेशन पर भी यूपीआई पिन के मदद से पैसा देख पाएंगे लेकिन आप भीम एप्लीकेशन पर ही चेक बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करके फिर यूपीआई पिन डालकर अपना पैसा देख सकते हैं।




इसे भी पड़े:

UPI का फुल फॉर्म क्या  होता है

यूपीआई का इस्तेमाल काफी सारे चीजों में होता है। UPI का फुल फॉर्म होता है unified payment interface। अगर आप अपने फोन का रिचार्ज कराना चाहते हैं, या फिर बिल पे करना हो, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पेमेंट करना हो, किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजना हो या फिर दुकान मॉल जैसी जगहों से खरीदारी करनी हो, ओवरऑल जहां भी आपको पैसे का आदान प्रदान करना है वहां पर आप यूपीआई के माध्यम से पैसे ले और भेज सकते हैं। यूपीआई के मदद से चाहे अस्पताल हो विद्यालय हो या फिर आपके रेडी पर दुकान लगाने वाले लोगों हर कोई इस एप्लीकेशन का प्रयोग करता है। आप पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी एप्लीकेशन की मदद से केवल स्कैन करके या फिर नंबर डायल करके पैसा ले या भेज सकते हैं जो कि पैसे का लेन देन काफी आसान तरीके से करा देता है।

 




ऑनलाइन हो जाने से कई सारी चीजें आसान हो जाती हैं लेकिन आपको अपने खाते को लेकर और भी ज्यादा सचेत होने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की काफी चर्चा आपने सुनी होगी तो कभी भी किसी से भी आप अपना यूपीआई पिन शेयर मत कीजिएगा। ऑनलाइन फ्रॉड कॉल जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा दूर रहिए। किसी भी लोन या फिर किसी भी लॉटरी जैसे चीजों को देख कर कोई भी लिंक हो उसे क्लिक ना करें।

Disclaimer

sarkarijobfind.com किसी भी सरकारी एजेंसी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मेरे  द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह सार्वजनिक उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है। किसी भी फैसले या कार्रवाई करने से पहले संबंधित सरकारी अधिकारी या विभाग से जानकारी की पुष्टि करना सदैव उचित होता है।




Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *