Jameen ka Naksha: नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको भूमि का नक्शा कैसे देख सकते है, उसके बारे में जानकारी देंगे किसी भी खेत जमीन या प्लाट का भू नक्शा map बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। कृषि संबंधित अधिकतर योजनाओं में भू नक्शा मैप की जरूरत होती है क्योंकि इसमें जमीन का वास्तविक विवरण अंकित होता है। जैसे कि यह जमीन किस राज्य में किस जिले में किस गांव में है, और इस जमीन का मालिक कौन है जमीन के आसपास की भूमि किसकी है।
Jameen ka Naksha देखना चाहते हैं तो जाने इन आसान तरीकों के बारे मे
दोस्तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे किसी भी भूमि का नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते हैंI पहले जब हमे किसी भी जमीन के सरकारी कामकाज के लिए नक्शे की जरूरत पड़ती थीं तो राजस्व विभाग में जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करते थेI उसके बाद आवेदन की जांच के उपरांत हमे नक्शा मिल पाता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन कर दि गई है, जिससे आप सिर्फ दो min में अपनी ज़मीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैI भू नक्शा आसानी से डाउनलोड करने के लिए हमने आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन नक्शा( downlod) डाउनलोड करना बताया हैI इस पोस्ट में आसानी से खसरा नंबर की सहायता से या नाम से प्लॉट नंबर से mobile application से आसानी से भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है!
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा (khasra nomber se zameen ka naksha) देख सकते है
जमीन का नक्शा ही हमें यह बताता है कि यह जमीन किसकी है और कहां तक है, और किस आकार की हैI पहले जब भी हमें नक्शा चाहिए होता था, तब राजस्व कार्यालय या संबंधित हल्का के अधिकारी के पास जाते थेI लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है, अब किसी भी जमीन का नक्शा खसरा नंबर की सहायता से आसानी से निकाल सकते हैंI डिजिटल इंडिया के तहत अब बहुत सी सरकारी योजनाएं ऑनलाइन कर दी गई है,
इन सुविधाओं में राजस्व विभाग की सुविधाएं भी शामिल हैI भूमि का ऑनलाइन नक्शा निकलवाने के लिए सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने अपना ऑनलाइन वेब पोर्टल बनाया हैI इस वेब पोर्टल पर आप खसरा नंबर की सहायता से जमीन का भू नक्शा डाउनलोड (downlod)कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले भू नक्शा वेबसाइट को ओपन करें
- अपने जिला तहसील ब्लॉक हल्का एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें
- मैप में अपनी जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करें
- मैच रिपोर्ट ऑप्शन को चुने
- जमीन का नक्शा देखें
- अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करें
मोबाइल एप्लीकेशन (mobile application) से किसी भी जमीन का नक्शा देखने का तरीका
कृषि संबंधित कार्यों में भू नक्शा हमेशा मांगा जाता हैI इसके लिए हमें किसी कंप्यूटर शॉप पर जाकर निर्धारित चार्ज देकर नक्शा निकलवाना पड़ता हैI लेकिन अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफोन है तो आप खुद अपने मोबाइल पर भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होतीI इसलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप मोबाइल एप्लीकेशन mobile application की सहायता से भू नक्शा निकालना बताते हैंI
- मोबाइल पर भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले भू नक्शा एप्लीकेशन (bhunaksha application) डाउनलोड करे
- इसके लिए गूगल प्ले स्टोर (google play store )पर भू नक्शा टाइप करके सर्च करें और फिर डाउनलोड करें
- भू नक्शा app इंस्टॉल करने के बाद इसे खोलें स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में मेनू बटन मिलेगा नक्शा निकालने के लिए इसी बटन पर टाइप करें
- मेनू ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है फिर अपनी तहसील का नाम RI का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करें
- मैप में जिला तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन screen पर उस गांव का मैप खुलेगा इसमें आपको अपने जिस खेत जमीन या प्लाट का नक्शा चाहिए उसका खसरा नंबर सेलेक्ट करें
Pllot Information
- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद प्लॉट इंफॉर्मेशन plot information दिखाई देगी जैसे क्षेत्रफल भूमि स्वामी का नाम आदि भू नक्शा निकालने के लिए यहां प्लॉट रिपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- अब स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए खसरा नंबर का भू नक्शा खुल जाएगा इसमें जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण एवं खसरा नक्शा मिलेगा जिसे आप देख सकते हैं
- अब आप अपनी जमीन के भू नक्शा को डाउनलोड करके फोन में सेव कर सकते हैं इसके बाद खसरा नक्शा की कॉपी आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप कभी भी प्रिंट कर सकते हैं
इसे भी पड़े:
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चेक करें : बहुत ही आसान तरीके से
- How to check PF Balance: इन 7 सरल तरीके अभी चेक करें अपना PF बैलेंस
- इस तरीके से चेक करें PF का Balance जाने किसका कितना पैसा निकल सकता है
ग्राम पंचायत भू नक्शा डाउनलोड करके किसी भी जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या करे
ग्राम पंचायत भू नक्शा bhunaksha app डाउनलोड करके किसी भी Jameen ka Naksha देख सकते हैंI गांव की जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व विभाग और राजस्व परिषद , भूमि सुधार विभाग द्वारा bhu naksha official website लॉन्च की गई हैंI जिसकी सहायता से भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैI इस तरह से इन स्टेप्स को फॉलो करके करें ग्रामपंचायत भू नक्शा डाउनलोड:
- नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे
- उसके बाद जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे
- फिर तहसील का नाम से लेक्ट करेंगे
- उसके बाद ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे
- अब भूमि के स्वामी का नाम या प्लॉट नंबर (plot nomber) या खसरा नंबर सिलेक्ट करेंगे
- अब जो नक्शा खुला है उसे डाउनलोड कर लेंगे
निष्कर्ष (Conclusion)
भू नक्शा डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा बताया है। अब कोई भी अपनी ज़मीन का नक्शा घर बैठे खसरा नंबर की सहायता से आसानी से निकाल सकते हैंI इस post में हमने आपको मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बड़ी ही आसानी से भू नक्शा downlod करना बताया हैंI उम्मीद हैं दोस्तो, आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। भू नक्शा निकालने की जानकारी सभी लोगो के लिए बहुत आवश्यक है। इस लिए इस जानकारी को आप अपने दोस्तो को शेयर करे। आप घर बैठे आसानी से ये जानकारी अपने मोबाइल फोन पर निकाल सकते हैं I हम आशा करते है, आपके लिए ये जानकारी उपयोगी साबित हो ।धन्यवाद