Last Updated On December 26, 2022
UP Awas List सरकार इस योजना की जानकारी लेकर आया है जो आपको पता भी होगा शायद पर आप उसका लाभ अभी तक नहीं उठा पाएंगे हम आज कैसी योजना के बारे में बात करेंगे जिसमें कि ग़रीब व जिनके पास घर नहीं यह उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की यह योजना बीपीएल कार्ड धारकों, और गरीब लोग जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, वह झुग्गी, झोपडी में अपना जीवन यापन कर रहे है, ऐसे लोगों को स्वयं का मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है, ताकि आर्थिक रूप से गरीब लोगों का भी सामजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर ऊँचा उठ सके|
सरकार मदद के रूप में उन्हें आवास देती है अब आवास कैसे देते हैं मैं इसके बारे में थोड़ा बात कर लेता हूँ दोस्त पहले क्या होता था कि पाले आवास का पैसा जो हमारे गाँव के प्रधान होते थे उनके पास आता था लेकिन ऐसे में बहुत बार होता था कि प्रधान पैसा नहीं देते थे लोगों को या फिर ये नहीं बताते थे कि सरकार कितना पैसा भेजती है आवास के लिए तो ऐसे में उनका आवास तैयार तो होता था पर उतने अच्छे तरीक़े से तैयार नहीं होता था जैसा कि सरकार चाहती थी|
Uttar Pradesh आवास योजना
आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं वो ख़ासकर उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए है जो उत्तर प्रदेश के निवासियों ख़ासकर जो गाँव के निवासी है जो ग्रामीण इलाक़े के लोग उनके लिए है अब आप को सबसे पहले ये बता दूँ कि आपके पास खाता नंबर रहना चाहिए जिसमें की सरकार पैसे भेज दी है और अब जो ऐसे पहले प्रधान के खाते में आते थे अब सीधा वो पैसे जिन लोगों को आवास मिलना होता है उनके खाते में आते हैं ये एक बहुत अच्छा क़दम है|
सरकार की तरफ़ से जो सरकार ने उठाया है हमें नहीं मालूम आपको ये पता है या नहीं ले के लिए आप जान लें इसलिए आपका जो खाता है वो खाता आधार से लिंक होना चाहिए जैसा कि आपको पता होगा कि सरकार जितनी भी योजना के पैसे भेजते हैं वो कभी किसी के अकाउंट में या किसी के बैंक खाते में नहीं बल्कि वो पैसे सीधे आधार बेस पे ट्रांसफर होते हैं इसलिए जो आधार से आपका बैंक से लिंक होगा उसे खाते में आपका पैसा आएगा|
Uttar Pradesh आवास लिस्ट क्या है ये ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवास की लिस्ट वर्ष जारी होती है अब आपको बता दें कि जिन लोगों का आवास आना होता है उन लोगों की सरकार एक लिस्ट बना दी है और उसे जारी कर दी है अब आपको बता दें कि जिन लोगों का नाम इस आवाज़ के लिस्ट में आ जाता है ये मैं उत्तर प्रदेश की बात कर रहा हूँ अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासियों तो बिलकुल आप इसे पढ़िए अगर आप दूसरे स्टेट के निवासियों तो आप इस पोस्ट को छोड़ भी सकते हैं, जिन लोगों का लिस्ट में नाम आया होता है केवल उन्हीं का आवास का पैसा उसके खाते में सीधे उनके खाते हुए भेज दिया जाता है आगे चलके में भी बताऊँगा कि कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक और कैसे हम जानें कि हमारा आवास आएगा या नहीं आएगा|
सरकार का मुख्य उद्देश्य इस योजना के तहत ये है कि जिनके पास घर नहीं है उनको घर दिया जाए और इस योजना के तहत 20 वर्ग मीटर का मकान बनाकर दिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है उत्तर प्रदेश के जिन नागरिक ने आवास के लिए आवेदन किया है वे लोग कैसे अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं हम आपको बताते हैं आप हमारा पोस्ट पढ़िए नीचे हमने बहुत ही सरल तरीक़े से बताया है कि कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक करें|
How To Check UP Awas List 2023 Online
अब हम आपको UP Awas List कैसे देखना है इसकी प्रक्रिया से अवगत कराने जा रहें है, आप जान सकेंगे :-
- आवास योजना सूचि में अपना नाम देखने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम PMAY की Official Website पर जाना होगा.
- Official Website ये है क्लिक करें : https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx
- जैसे ही आप ओपन करेंगे आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको अपना“Registration No.” डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है.
- Submit पर क्लिक करते ही आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
- यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपके सामने एक नया Page खुल के आ जायेगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरकर Search बटन पर क्लिक करें, अब आपको यहाँ से अपना Registration Number मिल जायेगा|
- सबसे पहले आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Stakeholders” Meanu में “IAY / PMAY Beneficiary” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको “Advanced Search” का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज में आपको राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम नेम, वित्तीय वर्ष एवं अपना नाम दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करें.
- अब UP Awas List आपके सामने खुलकर आ जायेगी|
- यहाँ से आप लिस्ट को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं|
क्या था इस पोस्ट में ?
इस पोस्ट में हमने जाना कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है और जो लोग उत्तर प्रदेश के निवासी है जिन्होने आवास के लिए आवेदन किया है या जो लाभार्थी है उन्हें यह कैसे पता चले कि उनका आवास आए कहा या नहीं आएगा न तो हमने इस पोस्ट में बताया है कि कैसे आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं और यह जान सकेंगे कि आपका आवास कितने दिन में आएगा जिनका नाम लिस्ट में आ जाता है उनका ही आवास का पैसा सरकार की तरफ़ से बैंक खाते में भेजा जाता है|
Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद