Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

बैंक का खाता कैसे बंद कराएँ खाता बंद कराने पर क्या मिलेगा लाभ

Last Updated On November 16, 2022

आजकल लोग एक से अधिक बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते है, हालांकि कई बार आगे चल कर के उन्हे यह लगता है की वह किसी एक बैंक खाते का अधिक इस्तेमाल कर रहे है ओर बाकी बैंक अकाउंट वैसे के वैसे ही पड़े है। ऐसे मे वह उस बैंक अकाउंट को बंद करवाने के बारे मे सोचते है ओर यह भी सही है क्योंकि अगर आप बेवजह अतरिक्त बैंक खाता चालू रखते है तो उस पर जो चार्ज लगता है वह आपके बैंक अकाउंट से समय समय पर कटता रहता है तो ऐसे मे आपको ही नुकसान है इसलिए आपको अपना बैंक अकाउंट बंद करवा देना चाहिए।

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

इस आर्टिकल मे बैंक खाता बैंक कैसे करे इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी ओर बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे भी आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। तो हमारे साथ इस आर्टिकल मे शुरू से लेकर अंत तक बने रहे।




आज देश मे मौजूद कई सारे बैंक कस्टमरो को ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा देते है जी लिए आपके पास बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की आईडी ओर पासवॉर्ड होना चाहिए। हालांकि सभी बैंक मे अकाउंट बंद करने की प्रक्रिय अलग अलग होती है आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करे ओर बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

Online Bank Account Closed –

How To Close Bank Account – आज देश मे मौजूद की सारे बेंक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा देते है। जिसके लिए आपकए पास बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की आईडी ओर पासवॉर्ड होना जरूरी है। हालांकि हर बैंक की प्रक्रिया अलग-अलग होती है ओर यह प्रोसेस काफी बड़ा होता है। इसलिए हम आपको ऑफलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करे इसके बारे मे जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया आर्टिकल को पूरा पढे –

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए दस्तावेज –

How To Close Bank Account – दोस्तों आप अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है तो अगर आपके पास बैंक चेकबुक है तो उसे साथ मे रखे और चेकबुक नहीं है तो बैंक पासबुक साथ मे रखे। इसके साथ ही आप बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म के साथ साथ अपना डेबिट कार्ड साथ मे रखे क्युकी क्लोजर फॉर्म को जमा करते समय बैंक आपसे चेकबुक, पासबुक ओर डेबिट कार्ड को जमा करना को कह सकता है। इसलिए यह सब साथ मे रखे। इसके साथी ही आपके पास नीचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिए –

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो
  • मोबाईल नंबर
  • जीमेल आईडी




बैंक खाता बंद करवाने मे कितने रुपये लगते है ?

आम तौर पर सैविंगस अकाउंट ओपन करने के 14 दिन के अंतर्गत उसे बंद करने पर बैंक द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। 14 दिन से लेकर 1 वर्ष की अवधि के दौरान बैंक अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। एक साल से पुराने खाते को बंद करवाने पर बैंक आम तौर पर कोई चार्ज नहीं लेते है।

बैंक खाता बंद करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान –

अगर आप किसी बैंक के खाते को बंद करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते का बेलेन्स जीरो करना होगा यानि आप जिस बैंक खाते को बंद करना चाहते है उस बैंक खाते मे कुछ पैसे पड़े है तो आपको उन पूरे पैसों को निलवाना है ओर खाते का बेलेन्स जीरो करना है। आप अपने दूसरे खाते मे यह पैसे ट्रांसफर कर सकते है या फिर एटीएम मशीन से भी निकलवा सकते है। या फिर आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर पैसे निकवाने की पर्ची भरकर भी पैसे निकलवा सकते है।

दोस्तों आप जिस बैंक खाते को बंद करवाना चाहते है कही उस खाते का बेलेन्स माइनस मे तो नहीं है अगर है तो आपको माइनस राशि को बैंक मे जमा करवाके खाते को 0 बेलेन्स करना है। तभी आपका बैंक खाता बंद होगा।




दोस्तों आपको जिस बैंक अकाउंट को बंद करना है तो सबसे पहले यह पता करना है की आपके उस बैंक अकाउंट से किसी प्रकार की कोई लोन की किस्त या फिर किसी बीमा की किस्त तो नहीं कटती है। अगर आपकी कोई किस्त उस अकाउंट से कट रही है तो पहले आपको वहाँ से उस अकाउंट को हटाना होगा।

इसके साथ ही यह भी चेक कर ले की आपका बैंक अकाउंट आपकए Phonepe, Google Pay, Paytym से लिंक तो नहीं है अगर है तो पहले आपको अपना खाता इनसे रिमूव करना है।

इसके साथ ही वह भी चेक कर ले की आपके इस अकाउंट से कोई UPI ID तो नहीं बनी हुई है अगर बनी हुई है तो पहले आपको उसे बंद करना होगा इसके बाद आपका बैंक अकाउंट बंद होगा। यह सब बाते आपको बैंक खाता बंद करने से पहले चेक करनी है ओर इसके बाद ही आपको बैंक मे एप्लीकेशन देकर खाते को बंद करवाना है।

बैंक अकाउंट बंद कैसे करे –

ज्यादातर बैंक खातों को बंद करने का प्रोसेस एक जैसा ही है चाहे आप सेविंग अकाउंट बंद करवाना चाहते है या करंट अकाउंट बंद करवाना चाहते है। नीचे आपको बैंक अकाउंट बंद कैसे करे इसके बारे मे पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी जा रही है हम उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई बैंक ) का अकाउंट बंद कैसे करते है इसके बारे मे आपको जानकारी बता रहे है कृपया आर्टिकल मे अंत तक बने रहे –




जिस बैंक मे आपका बैंक अकाउंट है ओर आप उस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते है तो आपको सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच मे जाना है। ब्रांच मे जाने के बाद आपको अकाउंट क्लोजर फॉर्म बैंक के कर्मचारी से प्राप्त कर लेना है। या आप इस फॉर्म को आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड भी कर सकते है ओर इसका प्रिन्ट आउट भी ले सकते है।

अगर आप फॉर्म प्राप्त करने मे समर्थ नहीं है तो आप एक खाली सफेद पेज पर भी एप्लीकेशन लिख सकते है। अकाउंट क्लोजर फॉर्म या एप्लीकेशन फॉर्म पर अगर जॉइन्ट अकाउंट है तो दूसरे व्यक्ति को भी अपने हस्ताक्षर करने है।

जिस अकाउंट को आप बंद करना चाहते है उससे संबंधित चेक बुक, डेबिट कार्ड, पासबुक, इत्यादि सभी चीजों को बैंक मे ही जमा कर दे। हालांकि डेबिट कार्ड जमा करने से पहले आपके बैंक अकाउंट मे जितने रुपये जमा है उन्हे निकाल ले। ओर डेबिट कार्ड को काटकर चार छोटे छोटे हिस्सों मे कर लेना है ओर चेकबुक को भी आपको खराब कर देना है।

बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म को पूरा भरकर तैयार होने पर संबंधित दस्तावेज फॉर्म के साथ अटेच करने है ओर फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जाकर जमा करवा देना है। इस पर बैंक आपसे पहचान का प्रमाण ओर एड्रैस का प्रमाण मांगेगा तो आपको वह भी देना है ओर इसके लिए आप आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या फिर वॉटर आईडी कार्ड को काम मे ले सकते है।




जब आप अपनी तरफ से बैंक अकाउंट को बंद करने का पूरा प्रोसेस कंप्लीट कर लेते है तो अब बारी आती है बैंक प्रक्रिया के शुरू होने की। बैंक अकाउंट बंद करने की प्रोसेस मे 5 से 10 दिन का समय लगता है ओर जब आपका बैंक खाता बंद हो जाता है तो आपको अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर खाता बंद के बारे मे जानकारी प्राप्त हो जाती है। तो इस प्रकार से दोस्तों आप अपना बैंक खाता बंद कर सकते है।

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

दोस्तों अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा ओर साथ मे आपको पहले से ही लिखी गई एप्लीकेशन ओर जरूरी दस्तावेज साथ मे रखना है जैसे की पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड आदि। ओर बैंक मे जाकर बैंक कर्मचारी को एप्लीकेशन को जमा करवा देना है।

बैंक की तरफ से आपको एक क्लोजर फॉर्म दिया जाता है। आप चाहे तो उसे भर सकते है या फिर अगर आप घर आप घर पर ही एप्लीकेशन लिख रहे है तो आप एक सादे पन्ने का इस्तेमाल कर सकते है। यह सादा पन्ना ड्राइविंग वाला होना चाहिए जिस पर कोई भी लाइन नहीं होनी चाहिए।

जब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर के बैंक के कर्मचारी को देते है है तो वह आपके अकाउंट मे मौजूद बेलेन्स की जानकारी आपको देता है ओर आपको यह बताता है की आप अपने अकाउंट से पैसे निकलवा ले। इस प्रकार से आप अपने बैंक खाते मे शेष जमाराशि को निकलवा सकते है।




अब दोस्तों नीचे हम आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसका पूरा प्रारूप बता रहे है आपको भी बैंक खाता बंद करवाने के लिए इस प्रकार से आवेदन पत्र लिखा है –

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक ( अपनी बैंक का नाम लिखे )

जयपुर राजस्थान ( अपनी बैंक ब्रांच का पूरा पता लिखे )

विषय – बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र,

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रमेश कुमार ( अपना नाम लिखे ) है। मेरा पिछले 2 वर्ष से आपकी शाखा मे बैंक खाता है जिसकी खाता संख्या है xxxxxx1234 है। यह खाता मे तब खुलवाया था जब मे प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन अब मेरी नौकरी छूट गई है ओर आपके बैंक मे नियम है की आप अपने बैंक अकाउंट मे मिनिमम बेलेंस नहीं रखोगे तो आपको बैंक को चार्ज देना होगा। मेरे पास नौकरी नहीं होने के कारण मे अपने बैंक खाते मे बेलेन्स मेंटेंन नहीं कर पा रहा हु ओर इस प्रकार से मेरा खाता माइनस मे चला जाएगा। इसलिये मे इस बैंक खाते को बंद करवाना चाहता हु। ओर जब मुझे जरूरत होगी तो मे दुबारा अपना खाता खुलवा लूँगा।




इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाते को बंद करने की कृपया करे इसके लिए मे सदेव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

खाताधारक का नाम –

खाता संख्या –

खाताधारक का एड्रैस –

मोबाईल नंबर –

खाताधारक के हस्ताक्षर –

आज की दिनांक –

तो दोस्तों आज अपने बैंक खाते को बंद करवाने के लिए इस प्रकार से आवेदन पत्र लिखकर जरूरी दस्तावेजों के साथ मे आप इस एप्लीकेशन को बैंक ब्रांच मे जमा करवाके अपना बैंक खाता बंद करवा सकते है।




Disclaimer : यहाँ एक जानकारी है जो हम आप तक पहुचाते है, हमारा उद्देश्य है आप योजना की जानकारी, स्टेटस, लिस्ट जान सके, चेक कर सके इससे जुड़ा कोई भी फैसला आपका अंतिम फैसला होगा, इसके लिए हम या हमारी टीम का कोई भी मेम्बर जिम्मेदार नहीं होगा : धन्यवाद

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *