Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

PM Kisan : आखिर क्यों नहीं दे रही सरकार 11वीं क़िस्त का पैसा जाने पूरा मामला

Last Updated On April 4, 2023

PM Kisan Yojana: भारत सरकार ने, एक्शन मोड में आते हुए जबावी कार्यवाही का प्रत्यक्ष नमूना प्रस्तुत करते हुए PM Kisan Yojana केे तहत सभी अयोग्य व अपात्र किसानो को प्राप्त लाभार्थी राशि को लौटाने हेतु  नोटिस को जारी कर दिया गया है।

आप भी अयोग व अपात्र किसानो को जल्द से जल्द अपने – अपने  लाभार्थी राशि  का ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पेमेंट कर देना होगा ताकि आप पर भविष्य में, कोई कानूनी कार्यवाही ना हो और आप सुरक्षित रहते हुए अपना सम्मानित जीवन जी सकें।

PM Kisan Yojana New

अन्त, आप सभी सीधे इस लिंक – https://pmkisan.gov.in/SingleWindowRefund.aspx  पर क्लिक करके अपनी – अपनी लाभार्थी राशि को लौटा सकते है।




PM Kisan Yojana – Overview

Name fo the Scheme PM Kisan Samaan Nidhi Yojana
Name of the Article PM Kisan Yojana
Type of Article Latest Update
Subject of Article Refund Online 
Beneficiary Amount Will be Refunded In? Mentioned In the Notice
Last Date of E KYC? 31st May, 2022
Upcoming Installment? 11th Installment
Official Website Click Here

PM Kisan Yojana

मोदी सरकार द्धारा सभी पी.एम किसान सम्मा निधि योजना के सभी डूप्लीकेट / अयोग्य लाभार्थियो पर Penality Corner Strike करते हुए शुर से लेकर अब तक प्राप्त पूरी लाभार्थी राशि को लौटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है जो क, इस प्रकार से हैं




इस प्रकार यदि आप भी अयोग्य है औऱ आपने भी अपनी अयोग्यता के वाबजूद इस योजना का लाभ लिया है औऱ आपके भी ये नोटिस  जारी किया गया है तो आपको जल्द से जल्द अपनी  लाभार्थी राशि को वापस कर देना होगा अन्यथा आप पर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही  की जायेगी।

अन्त, आप सभी सीधे इस लिंक – https://pmkisan.gov.in/SingleWindowRefund.aspx  पर क्लिक करके अपनी – अपनी लाभार्थी राशि को लौटा सकते है।

( New Upate ) अपात्र / अयोग्य किसानो को लाभार्थी राशि लौटाने हेतु जारी हुआ नोटिस – PM Kisan Yojana?

आप सभी को बता दें कि, हमारे वे सभी किसान जो कि,  पी.एम किसान योजना  के अयोग्य थे लेकिन फिर भी योजना के तहत मिलने वाली 6000  रुपयो की किस्तो का लाभ प्राप्त  कर रहे थे उनके लिए भारत सरकार ने, नया  नोटि जारी कर दिया है।

उपरोक्त नोटिस के अनुसार हमारे सभी अपात्र व अयोग्य किसानो को साफ साफ निर्देश दिया गया है कि, आपको शुरु से लेकर आज तक कितने रुयो का लाभ इस योजना के तहत प्राप्त हुआ है उसे आपको जल्द से जल् वापस करना होगा अन्यथा आप पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

अन्त, हम अपने सभी ऐसे किसान भाई – बहनो को सुझाव देते है कि, वे जल्द से जल्द अपनी लाभार्थी राशि को लौटकर अपने मान व सम्मान की सुरक्षा करें।




 नोटिस में क्या क्या दर्ज है – PM Kisan Yojana?

आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है कि, इस बातते है कि, भारत सरकार द्धारा जारी इस  नोटिस  में, क्या – क्या दर्ज है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • विषय – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपात्र / अयोग्य / डूप्लीकेट / आय कर दाता लाभार्थियो से अनियमित रुप से प्राप्त की गई धनराशि रिफन्ड ( वसूली ) निर्धारित खाते में जमा कराये जाने के संबंध में।
  • कृषक का नाम,
  • कृषक के पिता का नाम,
  • आधार संख्या,
  • खाता संख्या,
  • पूरा पता,
  • योजना के तहत अपात्र व अयोग्य ठराये जाने के कारण का विवरण,
  • किसान द्धारा लौटायी जाने वाली राशि का विवरण औऱ
  • अन्त में, जिस बैंक खाते में, लाभार्थी राशि को जमा करना होगा उसका पूरा विवऱण आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको बताया कि, भारत सरकार द्धारा जारी सभी अयोग्य व अपात्र किसानो को जारी  नोटिस में क्या क्या दर्ज  किया गया है ताक आप सभी समय से अपनी लाभार्थी राशि का भुगतान कर सकें और होने वाली दंडात्मक कार्यवाही से बच सकें।

How to Refund Online – PM Kisan Yojana?

हमारे वे सभी लाभार्थी किसान  लाभार्थी राशि को वापस करने हेतु घर पर पत्र  जारी किया गया है वे इस प्रकार से आसानी से प्राप्त लाभार्थी राशि को वापस कर सकते है जिसकी पूरी  ऑनलाइन प्रक्रिया  कुछ इस प्रकार से हैं –

  • PM Kisan Yojana के तहत अपनी प्राप्त लाभार्थी राशि को वापस करने के लिए आप सभी लाभार्थी किसानो को  सबसे पहले इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Farmers Cornerके सेक्शन में ही Online Refund  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • इस पेज पर आपको कुछ विकल्प मिलेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –




  • अब अगर आपने पहले भुगतान नहीं किया है तो आपके इस लिंक – If not paid earlier then select this option to refund the amount online now   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको यहां पर अपनी सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको बता दिया जायेगा कि, आपको कितने रुपयो को वापस करना होगा और
  • अन्त मे, आपकोनिर्धारित राशि का ऑलाइन पेमेट  करना होगा और इसकी रसीद आपको प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी किसान इस योजना के तहत प्राप्त लाभार्थी राशि को वापस कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

हमारे वे सभी अयोग्य व अपात्र किसान भाई – बहन जो कि,  पी.एम किसान योजना  का लाभ प्राप्त कर रहे थे उनके लिए न्यू अपडेट जारी करते हुए लाभार्थी राशि को वापस करने का फरमान जारी कर दिया गया है और इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से PM Kisan Yojana  के बारे में आपको बताया ताकि आप जल्द से जल्द लाभार्थी राशि लौटा सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें।




PM Kisan – महत्वपूर्ण लिंक्स

Quick Links
Refund Online
Join Our Telegram Group
Click Here
Official Website
Click Here

FAQ’s – PM Kisan Yojana

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से?

जानिए किस प्रकार अपना ई-केवाईसी पूर्ण करे: सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ | होम पेज पर आने के बाद दाँई तरफ ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करे | अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे | सर्च पर क्लिक करे | अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जो की आधार से लिंक्ड है |

पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है । योजना 1.12 से प्रभावी है। 2018 योजना के तहत रुपये की आय सहायता। देश भर के सभी किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष की तीन समान किश्तों में प्रदान किया जाता है।

मुझे पीएम किसान सम्मान निधि कैसे मिल सकती है?

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानी @pmkisan.gov.in पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर न्यू किसान पंजीकरण का एक टैब मिलेगा, उस पर टैप करें।




पीएम किसान के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस सरकारी योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक इसकी पात्रता मानदंड है। इन मानदंडों को पूरा करने वाले किसान परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं: छोटे और सीमांत किसान PMKSNY के लिए पात्र हैं। कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसान परिवार इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *