Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

UPTET Answer Key : यहाँ से आप अपनी आंसर Key का मिलान करें, Unofficial Answer Key

Last Updated On January 24, 2022

यह एक unofficial आंसर key है यहाँ से आप मिलन करा सकते है, यहाँ से देखे 

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2021 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 January 2022 को आयोजित किया गया।

UPTET Answer Key

Paper II की आंसर Key यहाँ मिलेगी  : क्लिक करें

Child Development & Teaching Method (Answer Key)

Q1. निम्न में से कौन-सा शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है ?
(1) निरीक्षण
(2) बहिर्दर्शन
(3) प्रयोगीकरण
(4) अन्तदर्शन

4

Q2. एल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त
(2) व्यवहारवादी सिद्धान्त
(3) मनोलैंगिक विकास
(4) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

4

Q3. अधिगम में पठार निम्न में से किस कारण बनता है?
(1) थकान द्वारा
(2) अभिप्रेरणा द्वारा
(3) रुचि द्वारा
(4) परिपक्वता द्वारा

1

Q4. दर्पण चित्र परीक्षण किसे मापने हेतु प्रयुक्त होता है ?
(1) सृजनात्मकता को
(2) अधिगम अन्तरण को
(3) अभिरुचि को
(4) अधिगम की गति को

4

Q5. क्लाउड पिक्चर परीक्षण निम्न में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?
(1) अभिक्षमता
(2) व्यक्तित्व
(3) अभिरुचि
(4) बुद्धि

2





Q6. पाँच वर्ष के मोहन की मानसिक आयु आठ वर्ष है, उसकी बुद्धि लब्धि कितनी है ?
(1) 140
(2) 160
(3) 135
(4) 150

2

Q7. इनमें से कौन-सा आई. क्यू. स्तर मन्दबुद्धि बालकों का प्रशिक्षण योग्य आई. क्यू. स्तर कहलाता है ?
(1) 36-49
(2) 50-69
(3) 35 एवं निम्न
44) 70-79

1

Q8. रोशा इंक ब्लाट टेस्ट का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है ?
(1) रुचि
(2) बुद्धि
(3) अभिक्षमता
(4) व्यक्तित्व

4

Q9. यह विस्मृति का कारण नहीं है
(1) मानसिक द्वन्द
(2) स्मरण करने की इच्छा
(3) सीखने की दोषपूर्ण विधियाँ
(4) सीखने में कमी

2

Q10. यह विज्ञान जो संख्यात्मक प्रदत्त को एकत्र करने, विभाजित करने प्रस्तुत करने, तुलना करने और व्याख्या करने की विधि से सम्बन्धित है, वह क़हलाता है
(1) ज्यामिति
(2) गणित
(3) सम्भाव्यता
(4) सांख्यिकी

4

Q11. निम्न में कौन शेष से भिन्न है ?
(1) रैवेन का परीक्षण
(2) 16 पी. एफ.
(3) ड्रा ए मैन परीक्षण
(4) टी. ए. टी.

1





Q12. 7, 8, 9, 10, 11, 12 का मध्यांक है
(1) 10
(2) 9
(3) 9.5
(4) 8

3

Q13. सूझ या अन्तर्दृष्टि के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(1) हेगार्टी
(2) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक
(3) स्किन्नर
(4) थॉर्नडाइक

2

Q14. मैक्गल के अनुसार प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से सम्बद्ध होता है
(1) संवेदना
(2) संवेग
(3) चिन्तन
(4) संज्ञान

2

Q15. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना करनाता है
(1) अभिप्रेरणा
(2) प्रत्यक्षज्ञान
(3) कल्पना
(4) संवेदना

2

Q16. पिछड़े बालकों के लिए शैक्षिक लब्धि की अवधारणा किसने दी है ?
(1) बर्टन हाल
(2) शोनेल
(3) सिरिल बर्ट
(4) गोर्डेन

3

Q17. निम्न में से कौन-सा एक उत्तम परीक्षण की विशेषताओं से भिन्न है ?
(1) वस्तुनिष्ठता
(2) वैधता
(3) अभिक्षमता
(4) विश्वसनीयता

3





Q18. निम्न में से कौन-सा बुद्धि का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) प्रत्यागमन का सिद्धान्त
(2) द्वि तत्व का सिद्धान्त
(3) बहुतत्व का सिद्धान्त
(4) एक तत्व का सिद्धान्त

1

Q19. निम्नलिखित में से कौन अन्तःस्रावी ग्रन्थि नहीं है ?
(1) लार ग्रन्थि
(2) पीयूष ग्रन्थि
(3) थॉयराइड ग्रन्थि
(4) एड्रिनल ग्रन्थि

1

Q20. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है
(1) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(2) औपचारिक संक्रिया अवस्था
(3) मूर्त संक्रिया अवस्था
(4) संवेदनात्मक गामक अवस्था

1

Q21. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है जो पायी जाती है।
(1) सभी प्राणियों में तथा जन्मजात व प्राकृतिक होती है
(2) केवल चूहे तथा बिल्लियों में
(3) केवल कलाकारों में
(4) केवल मनुष्यों में

1

Q22. भारतीय संविधान में 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार निम्न में शामिल है
(1) अनुच्छेद 45 में
(2) अनुच्छेद 15 में
(3) अनुच्छेद 21A में
(4) अनुच्छेद 26 में

3

Q23. क्रेशमर ने व्यक्ति को निम्न में से किस प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किया है ?
(1) गोलकाय
(2) सुडौलकाय
(3) इनमें से सभी
(4) लम्बकाय

3





Q24. टी.ई.टी. का उद्देश्य निम्न में किसका मापन है ?
(1) अभिवृत्ति
(2) अभिक्षमता
(3) मूल्य
(4) बौद्धिक क्षमता

2

Q25. संघनन का सिद्धान्त निम्न में से किसकी व्याख्या करता है ?
(1) अभिप्रेरणा
(2) स्मृति
(3) सृजनात्मकता
(4) अधिगम

2

Q26. निम्न में से शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक क्या है ?
(1) खेल तथा व्यायाम
(2) वातावरण
(3) इनमें से सभी
(4) वंशानुक्रम

3

Q27. बुद्धि लब्धि की गणना का सही सूत्र निम्नलिखित में से कौन है ?
(1) वास्तविक आयु / मानसिक आयु x 100
(2) वास्तविक आयु / मानसिक आयु
(3) वास्तविक आयु / मानसिक आयु x 100
(4) मानसिक आयु / वास्तविक आयु x 100

4

Q28. विचारात्मक चिन्तन की चर्चा निम्न में से किसने की है ?
(1) घुँडवर्ध
(2) रास
(3) ड्रेवर
(4) डीवी

4

Q29. आगमनात्मक तर्क के स्तरों में कौन शामिल नहीं है ?
(1) सामान्यीकरण
(2) प्रयोग
(3) कल्पना
(4) अवलोकन

3





Q30. सीखी गयी बात को धारण और पुनः स्मरण करने में असफल होना
(1) धारणा है
(2) स्मरण है
(3) चिन्तन है
(4) विस्मरण है

4

Hindi Answer Key

Q31. पंकज में कौन सा समास है?

  • (1) कर्मधारय
  • (2) द्विगु
  • (3) बहुब्रीहि
  • (4) द्वंद

3

Q32. अयोगवाह कहा जाता है

  • (1) संयुक्त व्यंजन को
  • (2) अनुस्वार एवं विसर्ग को
  • (3) अल्प्राण को
  • (4) महाप्राण को

2

Q33. एक और अजगर लखि एक ओर मृगराय।

विकल बटोही बिच ही परयो मूरछा खाय।।

इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है

  • (1) भयानक रस
  • (2) वीर रस
  • (3) करुण रस
  • (4) रौद्र रस

1

Q34. “से ” विभक्ति निम्न में से किस कारक के लिए प्रयुक्त होता है?

  • (1) संप्रदान
  • (2) कर्म
  • (3) करण
  • (4) कर्त्ता

3

Q35. ‘उसने नहाकर भोजन किया’ – इस वाक्य में नहाकर निम्नलिखित में से किस क्रिया का उदाहरण है?

  • (1) द्विकर्मक क्रिया
  • (2) प्रेरणार्थक क्रिया
  • (3) पूर्वकालिक क्रिया
  • (4) संयुक्त क्रिया
3





Q36. सूफी संतों की शैली है?

  • (1) गजल
  • (2) मसनवी
  • (3) तर्जुमा
  • (4) मर्सिया

2

Q37. ‘गुड़िया भीतर गुड़िया’ के रचनाकार है?

  • (1) प्रभा खेतान
  • (2) मैत्रेयी पुष्पा
  • (3) उषा प्रियंवदा
  • (4) कृष्णा सोबती

2

Q38. ‘सौ अजान एक सुजान’ के रचनाकार का नाम है?

  • (1) बालमुकुंद गुप्त
  • (2) बालकृष्ण भट्ट
  • (3) सरदार पूर्ण सिंह
  • (4) बद्रीनारायण चौधरी

2

Q39. गोस्वामी तुलसीदास का निधन वाराणसी के किस घाट पर हुआ?

  • (1) राम घाट
  • (2) अस्सी घाट
  • (3) मणिकर्णिका घाट
  • (4) दशाश्वमेध घाट

2

Q40. ‘भक्तमाल’ के रचनाकार हैं।

  • (1) विष्णुदास
  • (2) केशवदास
  • (3) सुंदरदास
  • (4) नाभादास

4

Q41. कौन सा वाक्य शुद्ध हैं?

  • (1) गलियों को चौड़ा करना।
  • (2) परशुराम के क्रोध आदमी ने क्षत्रियों को जला दिया।
  • (3) वृक्षों पर कोयल कूक रही है।
  • (4) खेतों में लंबे-लंबे घास उग आए।
3





Q42. विद्यार्थी में कौन सी संधि है?

  • (1) गुण संधि
  • (2) वृद्धि संधि
  • (3) यण संधि
  • (4) दीर्घ संधि

4

Q43. ‘कानन’ का पर्यायवाची शब्द है?

  • (1) वन
  • (2) विहिप
  • (3) इनमें से कोई नहीं
  • (4) पुष्प

1

Q44. ‘वाक्य विग्रह’ का अर्थ है?

  • (1) वाक्य खंडो को अलग-अलग करके उनका संबंध बताना।
  • (2) वाक्य रचना करना।
  • (3) संधि और समास बताना।
  • (4) शब्दों को जोड़ना।

1

Q45. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना,

कर बिनु कर्म करै विधि नाना।

इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है।

  • (1) असंगति अलंकार
  • (2) विशेषोक्ति अलंकार
  • (3) दृष्टांत अलंकार
  • (4) विभावना अलंकार

4

Q46. निम्नलिखित में वाचन शिक्षण की विधि नहीं है?

  • (1) व्याख्या विधि
  • (2) अनुध्वनि विधि
  • (3) समवेत पाठ विधि
  • (4) ध्वनि साम्य विधि

1

Q47. निम्नलिखित में अभिवृत्यात्मक उद्देश्य है?

  • (1) धैर्यपूर्वक सुनना
  • (2) साहित्य का रसास्वादन करना
  • (3) भाषा और साहित्य में रुचि
  • (4) विचारों व भावों को अभिव्यक्त करना
4





Q48. हिंदी साहित्य इतिहास के संबंध में ‘मॉडर्न लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान’ किसने लिखी है।

  • (1) गार्सा द तासी
  • (2) सुमित कुमार चटर्जी
  • (3) धीरेंद्र वर्मा
  • (4) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

4

Q49. ‘विरहनी बावरी सी भई

ऊंची चढ़ि अपने भवन में टेरत हाय दई

ले अंचरा मुख अंसुवन पोंछत उघरे गात सही ‘ – किसकी पंक्ति है?

  • (1) झीमा चारणी
  • (2) मीराबाई
  • (3) दयाबाई
  • (4) सहजोबाई

2

Q50. हिंदी का पहला पत्र है

  • (1) बनारस अखबार
  • (2) इतिहास तिमिरनाशक
  • (3) हरिश्चंद्र मैगजीन
  • (4) उदंत मार्तंड

4

Q51. सुई का तत्सम रूप है

  • (1) सलाई
  • (2) सुची
  • (3) सूची
  • (4) सुज्जा

3

Q52. परिसीमन का विलोम है?

  • (1) असीमन
  • (2) निरसीमन
  • (3) ससीमन
  • (4) ससीम

2

Q53. ‘धूसर’ शब्द का पर्याय है

  • (1) गर्दभ
  • (2) मेघ
  • (3) अजा
  • (4) अश्व

1

Q54. ‘भूतों अर्थात जीवो द्वारा होने वाला (दुख) – वाक्य के लिए एक शब्द बताइए।

  • (1) आधिदैहिक
  • (2) आधिभौतिक
  • (3) आत्मघाती
  • (4) आधिदैविक
1





Q55. ‘ऊंट की चोरी निहुरे निहुरे’ का अर्थ है

  • (1) उदंड व्यक्ति की दुष्टता
  • (2) बड़े काम छुपा कर नहीं किए जा सकते
  • (3) किसी की वस्तु किसी दूसरे को देना
  • (4) किसी की वस्तु किसी दूसरे को देना

2

Q56. धर्म पालन करने में बाधा डालने वाली प्रवृत्तियां कौन सी है

  • (1) आलस्य की अधिकता
  • (2) धर्म का ज्ञान ना होना
  • (3) जानकारी की कमी
  • (4) कमजोर मन उद्देश्य का निश्चित ना होना तथा चंचल मनोवृति का होना

4

Q57. संसार के बड़े-बड़े लोगों ने सबसे श्रेष्ठ माना है

  • (1) परोपकार को
  • (2) सदाचार को
  • (3) अपने कर्तव्य को
  • (4) उत्तम चरित्र को

3

Q58. ‘निर्बलता’ शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय का सही विकल्प है ?

  • (1) निर + बलत + आ
  • (2) निर + बल + ता
  • (3) निर + बल + अता
  • (4) निर + बल + ता

4

Q59. कायर की भाववाचक संज्ञा है?

  • (1) कायरपन
  • (2) कायरतत्व
  • (3) कायरता
  • (4) अकायरता
3





Q60. ‘अपना मतलब निकालने वाला’ के लिए उचित शब्द है?

  • (1) स्वार्थपरक
  • (2) स्वार्थपरता
  • (3) कुटिल
  • (4) स्वार्थी

4

English Answer Key

English Answer Key
Q61. Choose the correct sentence.
(1) The committee was divided on this point.
(2) The committee was one on this point.
(3) The committee have one on this point. way
(4) The committee were one on this point
2

Q62. Which of the following is an example of Simile ?
(1) Anxiety is sitting on her face
(2) Life is a dream
(3) A lie has no legs
(4) I wandered lonely as a cloud
4

Q63. Change the following sentence into Active Voice.
“The visitors were shown the new-born by the woman.”
(1) The woman showed the visitors the new-born.
(2) The woman has shown the new-born
(3) The woman might have shown the new-born.
(4) The new-born was shown to the visitors by the woman.
1

Q64. Select the antonym for the word. ‘Adverse’
(1) Inimical
(2) Friendly
(3) Unwilling
(4) Hostile
2
Q65. Fill in the blank with correct word to complete the proverb.
“Blood is______than water.”
(1) Purer
(2) Thicker
(3) Precious
(4) Thinner

2





Q66. Give one word substitution for : The scientific study of insects.
(1) Mycology
(2) Entomology
(4) Criminology
(3) Meteorology
2

Q67. Point out the correct direct speech of the following.
I asked why he was looking through the keyhole.
(1) Why are you looking through the keyhole ?’ I said.
(2) Do not look through the keyhole’ 1 said.
(3) You are looking through the keyhole ?’ I said.
(4) ‘Are you looking through the keyhole ?” I said.
1

Q68. Put the verbs in brackets into the correct present tense.
My daughter never (write) to me so I never (know) what she (do).

(1) My daughter never writes to me so I never know what she is doing.

(2) My daughter never write to me so I never knew what she does.
(3) My daughter never writes to me so I never knew what she does.
(4) My daughter never wrote to me so I never knew what she do.
1

Q69. Pick out the correct synonym of the word. ‘Cantankerous’
(1) Noisy
(2) Quarrelsome
(3) Disrespectful
(4) Rash
2

Q70. Pick out the sentence that has a demonstrative adjective in it.
(1) Each of them received ten rupees.
(2) This kind of question is often asked in examinations.
(3) His written statement differs from his oral one.
(4) It is a twenty-kilometers walk.

2





Read the given passage and answer the questions that follow (Q. No. 71 to 75) by selecting the most appropriate option.
Helicopters are very different from airplanes. They can do three things that airplanes cannot do. First, when airplanes move upward, they must also move forward, but helicopters can move straight up without moving ahead. Second, helicopters can fly backward, which airplanes cannot do. Third, helicopters can use their rotors to hover in the air, which impossible for planes. Helicopters can perform actions that airplanes. cannot, they are used for different tasks. Since helicopters can take off without moving forward, they do not need a runway for take off. They are used in congested areas where there is no room for airplanes or in isolated areas, which do not have airports. Because they can hover, they are used on fire fighting missions to drop water on fires. They are used in logging operations to lift es out of forests. Helicopters are used as air LIVE bulances to airlift patients out of situations, ich are difficult to reach, by conventional bulances. The police use helicopters to follow They can do three things that airplanes cannot do. First, when airplanes move upward, they must also move forward, but helicopters can move straight up without moving ahead. Second, helicopters can fly backward, which airplanes cannot do. Third, helicopters can use their rotors to hover in the air, which is impossible for planes. Helicopters can perform actions that airplanes. cannot, they are used for different tasks. Since helicopters can take off without moving forward, they do not need a runway for take off. They are used in congested areas where there is no room for airplanes or in isolated areas, which do not have airports. Because they can hover, they are used on fire fighting missions to drop water on fires. They are used in logging operations to lift trees out of forests. Helicopters are used as air ambulances to airlift patien& out of situations, which are difficult to reach, by conventional ambulances. The police use helicopters to follow suspects on the ground or to search for cars on the ground. Of course, helicopters have military uses because of their design and capabilities.




Q71. The word ‘congested’ in the passage means
(1) The place can be accessed by police vans
(2) The place has no place
(3) The place has so much of smoke due to fire
(4) The place is roomy

2





Q72. A helicopter can hover while an airplane cannot, according to the passage. ‘Hover’ in the passage means
(1) Go backward in the air
(2) Move straight up in the air
(3) Fly sideways
(4) Stay at one place in the air
4

Q73. Point out the grammatical category of the word ‘perform’ in the passage.
(1) Adverb
(2) Verb
(3) Helping verb
(4) Noun
2

Q74. Why is a helicopter used as an ambulance?
(1) It reaches inaccessible places easily
(2) It crosses all difficulties of traffic
(3) It can firefight
(4) Its movement can be maneuvered easily
1

Q75. Point out the grammatical category of the underlined word ‘very’ in the above passage.
(1) Noun
(2) Adjective
(3) Verb
(4) Adverb
4

Q76. Bees are kept in
(1) An apiary
(2) A nursery
(3) An aquarium
(4) A pantry

1





Q77. The idiom ‘green-eyed monster’ means
(1) To be angry
(2) To be sick
(3) To be blind
(4) To be jealous
4

Q78. Select the sentence in which the article has been wrongly used.
(1) A pupil should obey his teacher.
(2) Twelve inches make a foot.
(3) He is a European.
(4) He is a M.A.
4

Q79. Pick the correct question tag from the options.
People shouldn’t drink and drive,
(1) isn’t it?
(2) should not they?
(3) shall they?
(4) should they?
4

Q80. Point out the part that has an error in the sentence.
You are learning English/for the last one
A B
year/but you show/no improvement at all.
C D
(1) C
(2) B
(3) D
(4) A
4





Q81. “To chew the cud’ correctly means
(1) To meditate.
(2) To die on duty
(3) To inculcate virtues
(4) Contrive against someone
1

Q82. Complete the following sentence with most appropriate choice.
He was very much ashamed ____________his mischief.’
(1) with
(2) of
(3) over
(4) for
2

Q83. Complete the following sentence with appropriate choice.
‘_______he stood first, he would have gone to America.
(1) Have
(2) Had
(3) Anyways
(4) If
2

Q84. Fill in the blank.
‘Of the sword and pen the ________is more powerful.”
(1) latter
(2) later
(3) last
(4) last one

1





Q85. Which prefix can be used with the following words?
behave, guide, use
(1) mis
(2) dis
(3) re
(4) in
1

Read the following passage and answer the questions from 86 to 90 based on it.
Work expands so as to fill the time available for its completion. The general recognition of this fact is shown in the proverbial phrase, It is the busiest man who has time to spare.’ Thus, an elderly lady at leisure can spend the entire day writing a postcard to her niece. An our will be spent in finding the postcard, another hunting for spectacles, half an hour to search for the address, an hour and a quarter in composition and twenty minutes in deciding whether or not to take an umbrella when going to the pillar box in the street. The total effort that would occupy a busy man for three minutes, all told, may in this fashion leave another person completely exhausted after a day of doubt, anxiety and toil.
Q86. What is the total time spent by the elderly lady in writing a postcard?
(1) Four hours and five minutes
(2) A full day
(3) Half an hour
(4) Three minutes

2





Q87. What happens when the time to be spent on some work increases ?
(1) The work consumes all the time
(2) The work is done leisurely
(3) The work needs additional time
(4) The work is done smoothly
1

Q88. What does the expression pillar box’ stand for ?
(1) Box office
(2) A box in the pillar
(3) A pillar-type post box
(4) A box attached to the pillar
3

Q89. Who is the person likely to take more time to do work ?
(1) A man of leisure
(2) An elderly person
(3) An exhausted person
(4) A busy mant
2

Q90. Point out the most appropriate explanation of the sentence. ‘Work expands so as to fill the time available for its completion.”
(1) If you have more time, you can do more work.
(2) Whatever time is available for a given amount of work, all of it will be used.
(3) If you have some important work to do, you should always have som additional time.
(4) The more work there is to be don more the time needed.
2



Social Studies & Other Subject Answer Key

Q91. दीन-ए-इलाही की स्थापना किसने की ?
(1) अकबर
(2) हुमायूँ
(3) शेरशाह सूरी
(4) मुहम्मद गजनवी
1

Q92. हवेन सांग किसके शासन काल में भारत आया था ?
(1) हर्षवर्धन
(2) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(3) स्कन्दगुप्त
(4) समुद्रगुप्त
1

Q93. निम्नलिखित बादशाहों में से किसे ‘कलन्दर’ कहा जाता है।
(1) अकबर
(2) हुमायूँ
(3) शाहजहाँ
(4) बाबर
4

Q94. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल था।
(1) मिंटो
(2) कैनिंग
(3) मेयो
(4) कर्जन

4





Q95. कुँवर सिंह किस राज्य के जमींदार थे ?
(1) अवध
(2) जगदीशपुर
(3) बिठूर
(4) बैरकपुर
2

Q96. तापक्रम विलोमता का अर्थ है
(1) बढ़ती ऊँचाई के साथ स्थिर तापक्रम
(2) बढ़ती ऊँचाई के साथ बढ़ता तापक्रम
(3) बढ़ती ऊँचाई के साथ अस्थिर तापक्रम
(4) बढ़ती ऊँचाई के साथ घटता तापक्रम
2

Q97. निम्नलिखित जलाशयों में से कौन रिहन्द परियोजना से सम्बन्धित है ?
(1) जवाहर सागर
(2) गोविन्द बल्लभ पंत सागर
(3) गोविन्द सागर
(4) गाँधी सागर
2

Q98. शिपकी ला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है
(1) सिक्किम का
(2) उत्तराखण्ड का
(3) हिमाचल प्रदेश का
(4) जम्मू एवं कश्मीर का
3

Q99. सामाजिक अध्ययन के अध्यापक को विषय-वस्तु के साथ-साथ ज्ञान होना चाहिए
(1) शिक्षण तकनीक का
(2) शिक्षण विधियों का
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) शिक्षा के उद्देश्यों का
2

Q100. भूगोल शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोगी सहायक सामग्री है
(1) फ्लैश कार्ड
(2) मानचित्र
(3) बैरोमीटर
(4) कैलेण्डर

2





Q101. ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक थे
(1) शुकदेव
(2) पाणिनि
(3) वाल्मीकि
(4) वेदव्यास
2

Q102. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके राज्यकाल में हुआ था ?
(1) शिशुनाग
(2) महापद्मानन्द
(3) कालाशोक
(4) उदयभद्र
3

Q103. अकबर ने ‘इबादत खाना’ का निर्माण करवाया था
(1) दिल्ली में
(2) फतेहपुर सीकरी में
(3) सिकंदरा में
(4) आगरा में
2

Q104. आर्य समाज की स्थापना हुई थी
(1) 1875 ई. में.
(2) 1870 ई. में.
(3) 1880 ई. में.
(4) 1865 ई. में.
Show Answer
Q105. निम्न में से कौन काकोरी कांड से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) अशफाकउल्ला खाँ
(2) राजेन्द्र लाहिड़ी
(3) सूर्य सेन
(4) रामप्रसाद बिस्मिल




Q106. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मौलिक अधिकार से संबंधित है ?
(1) भाग III
(2) भाग II
(3) भाग IV
(4) भाग I
1

Q107. पंचायती राज को सुदृढ़ करने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान संशोधन किया गया ?
(1) 73 वाँ संशोधन
(2) 44 वाँ संशोधन
(3) 86 वाँ संशोधन
(4) 42 वाँ संशोधन
1

Q108. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है
(1) द हेग
(2) लंदन
(3) पेरिस
(4) न्यूयार्क
1

Q109. जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन विषय भारतीय संविधान के अंतर्गत किस सूची में शामिल है ?
(1) समवर्ती सूची
(2) संघ सूची
(3) अवशिष्ट विषय
(4) राज्य सूची

1





Q110. निम्नलिखित में से कौन-सा निदेशक सिद्धांत विदेश नीति से संबंधित है ?
(1) अनुच्छेद 50
(2) अनुच्छेद 49
(3) अनुच्छेद 51
(4) अनुच्छेद 48
3

Q111. भिलाई इस्पात कारखाना स्थित है
(1) मध्य प्रदेश में
(2) झारखंड में
(3) ओडिशा में
(4) छत्तीसगढ़ में
4

Q112. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सी अवसादी शैल का उदाहरण है ?
(1) शेल
(2) संगमरमर
(3) ग्रेनाइट
(4) स्लेट
1

Q113. पुच्छल तारे की पूँछ की दिशा सदैव होती है
(1) उत्तर-पूर्व की ओर
(2) सूर्य से दूर
(3) दक्षिण-पूर्व की ओर
(4) सूर्य की ओर
2

Q114. निम्नलिखित में से कौन भ्रंश से सम्बन्धित है ?
(1) हाँगक
(2) नतिलम्ब घाटी
(3) ग्राबेन
(4) समपनति

3




Q115. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है ?
(1) गोबी
(2) अरबिया
(3) कालाहारी
(4) अटाकामा
1

Q116. निम्नांकित में से कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री महाद्वीपों के आनुपातिक क्षेत्र एवं आकार को दर्शाने में सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) ग्लोब
(2) विश्व का प्राकृतिक मानचित्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) विश्व का राजनैतिक मानचित्र
1

Q117. भूगोल शिक्षण की उपयुक्त विधि है
(1) कहानी विधि
(2) वार्तालाप विधि कोई नहीं
(3) इनमें से
(4) भ्रमण विधि
4

Q118. मानचित्र को समझने की सर्वव्यापी भाषा को समझा जा सकता है
(1) वर्णमाला के अक्षरों द्वारा
(2) रूढ़ चिह्नों से
(3) थीमैटिक मानचित्रों से
(4) रेखाचित्रों से

2





Q119. यू आकार की घाटी का निर्माण होता है
(1) पवन द्वारा
(2) नदी द्वारा
(3) सागरीय तरंगों द्वारा
(4) हिमनदी द्वारा
4

Q120. आस्ट्रेलिया की राजधानी है
(1) मेलबोर्न
(2) कैनबरा
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) सिडनी
2

Q121. ‘राजपूत पेंटिंग’ के लेखक कौन हैं ?
(1) डब्ल्यू जी, आर्चर
(2) राय कृष्ण दास
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) आनन्द के. कुमारस्वामी
4

Q122. लोक कला का सम्बन्ध हैं
(1) आधुनिक कला से
(2) चित्रकला से
(3) प्रागैतिहासिक कला से
(4) क्षेत्रीय कला से
4

Q123. ज्यामितीय डिज़ाइन कहते हैं,
(1) वर्ग में बनी डिज़ाइन को
(2) ज्यामितीय आकारों से बनी आकृति को
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) ज्यामितीय आकारों को

2





Q124. ऐपण का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) उत्तराखण्ड
(4) उत्तर प्रदेश
3

Q125. हिन्दुस्तानी संगीत में श्रुतियों की कुल कितनी संख्या मानी गई है ?
(1) बारह (12)
(2) तेरह ( 13 )
(3) नौ (9)
(4) बाईस ( 22 )
4

Q126. “खेल दिवस” कब मनाया जाता है ?
(1) 30 अगस्त
(2) 29 अगस्त
(3) 31 अगस्त
(4) 25 अगस्त
2

Q127. योग के सम्बन्ध में प्रमुख ग्रन्थ “योग दर्शन” के लेखक कौन हैं ?
(1) महर्षि पतंजलि
(2) महर्षि नारद
(3) महर्षि देवदत्त
(4) महर्षि भरत

1





Q128. ‘ज़ीइन’ नामक प्रोटीन किस फसल से सम्बन्धित है ?
(1) मक्का से
(2) सोयाबीन से
(3) जई से
(4) धान से
1

Q129. गाय की कौन-सी नस्ल दुकाजी उद्देश्य की है ?
(1) सिंधी
(2) जर्सी
(3) थारपारकर
(4) गीर
3

Q130. भारत को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(1) 15
(2) 12
(3) 22
(4) 9
1

Q131. केसर प्राप्त किया जाता है
(1) पुष्प वर्तिका से
( 2 ) पत्ती से
(3) बाह्य दलपुंज से
(4) कलिका से

1





Q132. मानव शरीर में कुल कितनी पसलियाँ होती हैं ?
(1) चौबीस (24)
(2) छब्बीस (26)
(3) अठ्ठाईस (28)
(4) बाईस (22)
1

Q133. टी. ए.बी. का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
(1) मियादी बुखार
(2) डिफ्थीरिया
(3) काली खाँसी
(4) तपेदिक
1

Q134. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(1) 25 जून
(2) 20 जून
(3) 28 जून
(4) 21 जून
4

Q135. किन वस्त्रों में गोंद के कलफ का उपयोग होता है ?
(1) रेशमी वस्त्र
(2) सूती वस्त्र
(3) नायलॉन वस्त्र
(4) ऊनी वस्त्र

1





Q136. हिन्दुस्तानी संगीत में शुद्ध और विकृत कुल मिलाकर कितने स्वर होते हैं ?
(1) सात
(2) आठ
(3) ग्यारह
(4) बारह
4

Q137. चार ताल का प्रयोग किस गायकी के साथ किया जात
(1) ध्रुपद
(2) तराना
(3) ख्याल
(4) धमार
1

Q138. इनमें से कौन ‘तबला वादक’ नहीं हैं ?
(1) राम दास शर्मा
(2) ज़ाकिर हुसैन
(3) अहमद जान थिरकवा
(4) पं. किशन महा
1

Q139. प्रथम “राष्ट्रीय खेल” कहाँ आयोजित हुये ?
(1) कोलकाता
(2) मुम्बई
(3) चेन्नई
(4) नई दिल्ली

4





Q140. “आज भारत को गीता की नहीं, बल्कि फुटबाल के मैदान की आवश्यकता है।” यह किस विचारक ने प्रस्तुत किया है ?
(1) प्लेटो
(2) स्वामी विवेकानन्द
(3) रूसो
(4) राधाकृष्णन
2

Q141. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
(1) 1957 में
(2) 1955 में
(3) 1960 में
(4) 1952 में
4

Q142. भारत में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के बुनियादी ढाँचे का सिद्धान्त दिया
(1) गोलकनाथ के मामले में
(2) सज्जन सिंह के मामले में
(3) केशवानंद भारती के मामले में
(4) शंकरी प्रसाद के मामले में
3

Q143. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रखने की शक्ति रखता है ?
(1) अनुच्छेद 200
(2) अनुच्छेद 108
( 3) अनुच्छेद 213
(4) अनुच्छेद 52

1





Q144. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(2) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(3) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(4) राज्य सभा के सभी सदस्य
2

Q145. कौन सा देश दक्षेस का सदस्य नहीं है ?
(1) बांग्लादेश
(2) नेपाल
(3) जापान
(4) भूटान
3

Q146. केन्द्रिक बीज की संतति है।
(1) प्रमाणित बीज
( 2 ) आधारीय बीज
(3) पंजीकृत बीज
(4) प्रजनक बीज
4

Q147. केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान स्थित है
(1) भोपाल
(2) नई दिल्ली
(3) लखनऊ
(4) हैदराबाद
3

Q148. मार्मलेड बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फल है
(1) माल्टा
(2) जामुन
(3) बेल
(4) केला
1

Q149. केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान स्थित
(1) कर्नाटक
(2) महाराष्ट्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) नई दिल्ली
1

Q150. जैली बनाने में किस परिरक्षक का प्रयोग होता है ?
(1) सल्फाइट
(2) पेक्टिन
(3) सल्फर डाईऑक्साइड
(4) शर्करा
2

गणित एवं विज्ञान / Mathematics and Science Answer Key

Q91. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है?
(1) ग्लूकोज
(2) जल
(3) क्लोरोफिल
(4) कार्बन डाईऑक्साइड

2

Q92. रक्त का वह घटक जो रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है।
(1) थ्रॉम्बिन
(2) हिपैरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) एन्टीबॉडी

2

Q93. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ इसमें पाई जाती है
(1) अग्न्याशय
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) आमाशय

1




Q94. एन्ज़ाइम रासायनिक रूप से होता है
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) अम्ल
(3) प्रोटीन
(4) लिपिड

3

Q95. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ?
(1) मैलिक अम्ल
(2) एस्कॉर्बिक अम्ल
(3) पामेटिक अम्ल
(4) फॉर्मिक अम्ल

2

Q96. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है ?
(1) पैराफिन मोम
(2) कोक
(3) स्नेहक तेल
(4) पेट्रोल

2

Q97. एक धातु ‘M’ अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है, परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है । ‘M’ को पहचानिए ।
(1) Cu
(2) Mg
(3) Ca
(4) Na

1

Q98. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होगी ?
(1) CH4 के 16 g
(2) CO2 के 16 g
(3) O2, के 16
(4) N2 के 16g

1

Q99. ऐधिलीन और एसिटिलीन को प्रयोगशाला में इनमें से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है ?
(1) टोलेन्स अभिकर्मक
(2) KMnO4 /OH / H2O
(3) फेहलिंग विलयन
(4) Br2/ H2O

1




Q100. दिये गये यौगिकों में से किस यौगिक में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(1) NaO2
(2) Na2O
(3) NaO3
(4) OF2

4

Q101. 10 मीटर लम्बाई के ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीड़न तथा 20 विरलन है । तरंग का तरंगदैर्घ्य है?
(1) 75 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 100 सेमी
(4) 25 सेमी
Hide Answ

2

Q102. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(1) 4/3
(2) 9/8
(3) 3/4
(4) 8/9

2

Q103. घरेलू वायरिंग में ‘अर्थ वायर’ का रंग कैसा होता है ?
(1) काला
(2) हरा
(3) सफेद
(4) लाल

2

Q104. किरचाफ का धारा सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण से होता है ?
(1) आवेश
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) ऊर्जा

4

Q105. बाइनरी नम्बर (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 15
(4) 9

1

Q106. रेशम पालन क्या कहलाता है ?
(1) सेरीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) एपीकल्चर

1




Q107. प्रोटिस्टा जगत से संबन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है?
(1) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(2) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(3) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
(4) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक

4

Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से संबन्ध रखता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) प्लास्टोसायनिन
(3) ज़ैन्थोफिल
(4) फाइटोक्रोम

3

Q109. वह ऊतक जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है
(1) उपकला (एपीथीलियम)
(2) उपास्थि (कार्टिलेज)
(3) स्नायु (लिगामेन्ट)
(4) वसामय ऊतक

3

Q110. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है
(1) आलू में
(2) राइज़ोफोरा में
(3) गन्ने में
(4) आम में

2

Q111. ऊष्मा का एस. आई. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) अर्ग
(3) वाट
(4) जूल

4

Q112. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हो, तो

UPTET PAPER 2 112 1 300×126 1
2

Q113. यदि 5 सेकन्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(1) 3 मात्रक
(2) 2 मात्रक
(3) 4 मात्रक
(4) 1 मात्रक

1




Q114. बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है क्योंकि यह
(1) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का सुचालक होता है
(2) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का सुचालक होता है
(3) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक होता है
(4) ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है

3

Q115. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है
(1) 90°
(2) 45°
(3) 135°
(4) 0°

4

Q116. प्राकृतिक रबर का एकलक (monomer) होता है
(1) टेरीलीन
(2) आइसोप्रीन
(3) आरलॉन
(4) नियोप्रीन

2

Q117. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक कौन-सा है ?
(1) नीओपेन्टेन
(2) आइसोपेन्टेन
(3) आइसोब्यूटेन
(4) n-पेन्टेन

4

Q118. ऐरोमैटिक यौगिकों के अणुओं में π इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(1) 4n + 2
(2) 4n + 1
(3) 2n + 4
(4) 4n

1

Q119. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α)कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) परमाणु में नाभिक
(3) परमाण्वीय द्रव्यमान
(4) प्रोटोन

2




Q120. निम्न में से कौन विषमांगी मिश्रण नहीं है ?
(1) धुआँ
(2) दूध
(3) जेली
(4) हवा

4

गणित एवं विज्ञान / Mathematics and Science Answer Key

Q91. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है?
(1) ग्लूकोज
(2) जल
(3) क्लोरोफिल
(4) कार्बन डाईऑक्साइड

2

Q92. रक्त का वह घटक जो रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है।
(1) थ्रॉम्बिन
(2) हिपैरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) एन्टीबॉडी

2

Q93. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ इसमें पाई जाती है
(1) अग्न्याशय
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) आमाशय

1

Q94. एन्ज़ाइम रासायनिक रूप से होता है
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) अम्ल
(3) प्रोटीन
(4) लिपिड

3

Q95. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ?
(1) मैलिक अम्ल
(2) एस्कॉर्बिक अम्ल
(3) पामेटिक अम्ल
(4) फॉर्मिक अम्ल

2

Q96. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है ?
(1) पैराफिन मोम
(2) कोक
(3) स्नेहक तेल
(4) पेट्रोल

2

Q97. एक धातु ‘M’ अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है, परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है । ‘M’ को पहचानिए ।
(1) Cu
(2) Mg
(3) Ca
(4) Na

1




Q98. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होगी ?
(1) CH4 के 16 g
(2) CO2 के 16 g
(3) O2, के 16
(4) N2 के 16g

1

Q99. ऐधिलीन और एसिटिलीन को प्रयोगशाला में इनमें से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है ?
(1) टोलेन्स अभिकर्मक
(2) KMnO4 /OH / H2O
(3) फेहलिंग विलयन
(4) Br2/ H2O

1

Q100. दिये गये यौगिकों में से किस यौगिक में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(1) NaO2
(2) Na2O
(3) NaO3
(4) OF2

4

Q101. 10 मीटर लम्बाई के ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीड़न तथा 20 विरलन है । तरंग का तरंगदैर्घ्य है?
(1) 75 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 100 सेमी
(4) 25 सेमी
Hide Answ

2

Q102. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(1) 4/3
(2) 9/8
(3) 3/4
(4) 8/9

2

Q103. घरेलू वायरिंग में ‘अर्थ वायर’ का रंग कैसा होता है ?
(1) काला
(2) हरा
(3) सफेद
(4) लाल

2

Q104. किरचाफ का धारा सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण से होता है ?
(1) आवेश
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) ऊर्जा

4




Q105. बाइनरी नम्बर (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 15
(4) 9

1

Q106. रेशम पालन क्या कहलाता है ?
(1) सेरीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) एपीकल्चर

1

Q107. प्रोटिस्टा जगत से संबन्ध रखने वाले समस्त जीवधारी होते है?
(1) बहुकोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(2) एककोशीय तथा प्रोकैरियोटिक
(3) बहुकोशीय तथा यूकैरियोटिक
(4) एककोशीय तथा यूकैरियोटिक

4

Q108. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्णक बीजों के अंकुरण से संबन्ध रखता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) प्लास्टोसायनिन
(3) ज़ैन्थोफिल
(4) फाइटोक्रोम

3

Q109. वह ऊतक जो एक हड्डी (अस्थि) को दूसरी हड्डी से जोड़ता है
(1) उपकला (एपीथीलियम)
(2) उपास्थि (कार्टिलेज)
(3) स्नायु (लिगामेन्ट)
(4) वसामय ऊतक

3

Q110. बीजों का जरायुज (विविपेरस) अंकुरण होता है
(1) आलू में
(2) राइज़ोफोरा में
(3) गन्ने में
(4) आम में

2




Q111. ऊष्मा का एस. आई. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) अर्ग
(3) वाट
(4) जूल

4

Q112. यदि P, F तथा A क्रमशः दाब, बल एवं क्षेत्रफल को प्रदर्शित करते हो, तो

UPTET PAPER 2 112 1 300×126 1
2

Q113. यदि 5 सेकन्ड में एक वस्तु का संवेग 10 मात्रक से बढ़कर 25 मात्रक हो जाए, तो इस पर कार्यरत बल होता है
(1) 3 मात्रक
(2) 2 मात्रक
(3) 4 मात्रक
(4) 1 मात्रक

1

Q114. बनाने के बर्तन में अभ्रक का उपयोग होता है क्योंकि यह
(1) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का सुचालक होता है
(2) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का सुचालक होता है
(3) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक होता है
(4) ऊष्मा का सुचालक तथा विद्युत का कुचालक होता है

3

Q115. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नमन कोण होता है
(1) 90°
(2) 45°
(3) 135°
(4) 0°

4

Q116. प्राकृतिक रबर का एकलक (monomer) होता है
(1) टेरीलीन
(2) आइसोप्रीन
(3) आरलॉन
(4) नियोप्रीन

2

Q117. सर्वाधिक क्वथनांक वाला यौगिक कौन-सा है ?
(1) नीओपेन्टेन
(2) आइसोपेन्टेन
(3) आइसोब्यूटेन
(4) n-पेन्टेन

4




Q118. ऐरोमैटिक यौगिकों के अणुओं में π इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(1) 4n + 2
(2) 4n + 1
(3) 2n + 4
(4) 4n

1

Q119. रदरफोर्ड के ऐल्फा (α)कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणामस्वरूप खोज किया गया
(1) इलेक्ट्रॉन
(2) परमाणु में नाभिक
(3) परमाण्वीय द्रव्यमान
(4) प्रोटोन

2

Q120. निम्न में से कौन विषमांगी मिश्रण नहीं है ?
(1) धुआँ
(2) दूध
(3) जेली
(4) हवा

4

Mathematics

Q121. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओं का अनुपात 3:2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया । स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(1) 16
(2) 40
(3) 24
(4) 36

Q122.

UPTET PAPER 2 122
(1) 20
(2) 15
(3) 25
(4) 10

Q123. यदि A और B कोई दो समुच्चय हो, कि A – B = A हो, तब A ∩ B है
(1) B
(2) A
(3) A ∪ B
(4) Φ

Q124. यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्णांक संख्यायें हो, तो b2-4c है।
(1) 0
(2) -1
(3) 2
(4) 1




Q125. दो संख्याओं का म.स. और ल.स. क्रमश: 13 और 1989 है, यदि एक संख्या 117 हो, तो दूसरी संख्या है
(1) 223
(2) 221
(3) 225
(4) 222

Q126. एक सर्वेक्षण में प्रेक्षणों की संख्या 40 है । यदि प्रथम 10 प्रेक्षणों का माध्य 4.5 तथा शेष का माध्य 3.5 हो, तो पूरे सर्वेक्षण का माध्य है
(1) 3.75
(2) 3.80
(3) 4.25
(4) 2.82

Q127. 14 सेमी कोर वाले एक ठोस घन से अधिकतम आयतन का एक लम्ब वृत्तीय बेलन काटा जाता है । इस बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ है।
(1) 2464 सेमी3
(2) 1134 सेमी3
(3) 616 सेमी3
(4) 924 सेमी3

Q128. 50 संख्याएँ दी गई हैं । हर संख्या को 53 में से घटाया जाता है और प्राप्त संख्याओं का माध्य -3.5 है। दी गई संख्याओं का माध्य है।
(1) 46.5
(2) 53.5
(3) 56.5
(4) 49.5

Q129. दस प्रेक्षणों 5, 9, 14, 15, x + 1, 2x – 13, 26, 30, 32, 34 को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। इन आँकड़ों का माध्यक 24 है। x का मान है।
(1) 21
(2) 19
(3) 16
(4) 20




Q130. एक मैदान को 44 गायें 9 दिनों में चर लेती है। इसी मैदान को कितनी कम/ज्यादा गाये 12 दिनों में चर लेंगी?
(1) 11 गाये कम
(2) 11 गायें ज्यादा
(3) 15 गायें कम
(4) 15 गायें ज्यादा

Q131. a + 2, a + 4 अविभाज्य संख्यायें हो, तो a के कितने मान हैं ?
(1) तीन
(2) दो
(3) तीन से ज्यादा
(4) एक बार

Q132. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिये जो पूर्ण वर्ग हो
(1) 9000
(2) 1899
(3) 9801
(4) 9999

Q133. जब x13 + 1 को x – 1 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या बचेगा ?
(1) 2
(2) 1
(3) -1
(4) 0

Q134. यदि A व B समुच्चय C के अरिक्त उपसमुच्चय हो, तो A ∪ (A ∩ B) बराबर है
(1) A
(2) A ∪ B
(3) B
(4) A ∩ B




Q135. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान |1 में उस गाँव की जनसंख्या 4410 हो, तो 2 वर्ष पूर्व उस गाँव की जनसंख्या कितनी थी? (1) 4200
(2) 4430
(3) 4000
(4) 4420

Q136. इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) बीजगणित को पढ़े बिना भी त्रिभुजों की समरूपता पढी जा सकती है।
(2) अंकगणित को पढ़े बिना भी समीकरणों को पढ़ा जा सकता है।
(3) बीजगणित पढ़े बिना भी सांख्यिकी पढ़ी जा सकती है।
(4) गणित की विभिन्न शाखाएँ जैसे बीजगणित, ज्यामिति इत्यादि एक दूसरे पर निर्भर है।

Q137. गणित अध्यापन का कौन-सा तरीका इनमें से सबसे अच्छा है ?
(1) केवल गैप्स देखकर उन्हें दूर करना
(2) केवल कमियाँ देखकर उतना ही पढ़ाना
(3) हर शिक्षार्थी को एक ही तरह से पढ़ाना
(4) शिक्षार्थियों को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना

Q138. यदि A का वेतन B के वेतन से 25% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?
(1) 20%
(2) 18%
(3) 15%
(4) 25%

Q139. दो प्राकृतिक संख्याओं का योग 8 है। यदि उनके व्युत्क्रमों योग 8/15 है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात कीजिए।
(1) 2,6
(2) 4,4
(3) 3,5
(4) 1,7

Q140. किसी परिवार का मासिक व्यय निम्न चित्र के अनुसार है। यदि शिक्षा तथा यात्रा पर खर्च का अन्तर ₹4,000 है, तो परिवार की कुल आय कितनी होगी ?

UPTET PAPER 2 140
(1) ₹60,000
(2) ₹40,000
(3) ₹30,000
(4) ₹50,000




Q141. जतिन एक वस्तु को इसके मूल्य से 10% कम पर खरीदता है और इसके मूल्य से 10% अधिक पर बेचता है। उसका लाभ है

UPTET PAPER 2 141

Q142. यदि समीकरण x²- px + 540 के मूल 2:3 के अनुपात में हैं, तो p का मान है
(1) -21
(2) 21
(3) 15
(4) 18

Q143. दो लम्ब वृत्तीय शंकुओं की ऊँचाइयों का अनुपात 25:64 तथा उनके व्यासों का अनुपात 4 :5 है। इनके आयतनों का अनुपात है
(1) 5:8
(2) 1:4
(3) 1:2
(4) 1:3

Q144. यदि A={x:x शब्द BELOW का एक अक्षर है} एवं B={x:x शब्द WOOL का एक अक्षर है} तथा C= A-Bहो, तो C के उपसमुच्चयों की संख्या है
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 1

Q145. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 24 सेमी हैं, इसका परिमाप हैं
(1) 68 सेमी
(2) 34 सेमी
(3) 52 सेमी
(4) 120 सेमी




Q146. एक कम्पनी 25 लाख रुपये की पूँजी एकत्रित करने के लिये शेयरों का विज्ञापन करती है। यदि एक शेयर का अंकित मूल्य 100 रुपये हो, तो कम्पनी द्वारा जारी किये गये शेयरों की संख्या ज्ञात कीजिये
(1) 30000 शेयर
(2) 25000 शेयर
(3) 15000 शेयर
(4) 20000 शेयर

Q147. ताश की 52 पत्ती की गड्डी से एक पत्ता स्वेच्छा से निकाला जाता है। क्या प्रायिकता है कि पत्ता हुकुम का हो या इक्का हो?
(1) 8/13
(2) 6/13
(3) 2/5
(4) 4/13

Q148. चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है। तब क्रमित युग्म (x, y) है

UPTET PAPER 2 148
(1) (15°, 35°)
(2) (10°, 15%)
(3) (40°, 35°)
(4) (15°, 25%)

Q149. x के किस मान के लिए निम्न आँकड़ों का बहुलक 27 है ? 25, 26, 27, 23, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(1) 25
(2) 24
(3) 26
(4) 27




Q150. यदि x = 2, y = 1, 2 = 3 हो, तो x³+y³+z³ – 3xyz
(1) 8
(2) 2
(3) O
(4) 6

 

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *