Sarkari Job,Sarkari Result,Sarkari Exam,SarkariResult

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)

SSC 2022 : की ये पांच बड़ी भर्ती कब होगी परीक्षा जाने अभी (MTS, CHSL, Constable और भी )

Last Updated On January 1, 2022

SSC 2022 की  05  बड़ी भर्ती :  MTS, CHSL, Head Constable, SI, CGL

2022 SSC : SSC कई महत्वपूर्ण एग्जाम कराएगी इस पोस्ट में उसी के बारे में जानेंगे कौन सा एग्जाम कब होने वाला है सारी चीजों की डिटेल्स इस पोस्ट में उपलब्ध है हम यह जानेंगे कि SSC के सारे एग्जाम होंगे और कौन से पेपर कब कर आने वाला है तो आइए एक एक करके हम जानते हैं सारी चीजें कि कौन से एग्जाम कब होता है अब आप अपनी प्रिपरेशन जारी करिए क्योंकि हमेशा इस बार की तरह एग्जाम अपने समय पर कराता है और इसमें देरी नहीं होती हालांकि कोरोनावायरस पिछले 2 सालों में कई बार की तरह इस बार भी बहुत तेजी से बड रहा है,

SSC 2022

इसको देखते हुए कितने एग्जाम पोस्टपोन होंगे यह हम आपको बताते रहेंगे आगे आप हमेशा हमसे जुड़े रहे सारी चीजों की जानकारी आपको मिलती रहेगी लेकिन अभी फिलहाल कोई ऐसी खबर नहीं है कि हालांकि अभी सारे दिए गए एग्जाम डेट को अपने टाइम से कराया जा रहा है अभी देरी की कोई संभावना नहीं है ना ही ऐसी अभी कोई नोटिस आ रही सरकार की तरफ से ऐसा नहीं है, सभी परीक्षा दी हुई तिथि पे कराइ जा रही है|



SSC MTS की परीक्षा देखे कब होगी पड़े पूरी जानकारी 

SSC MTS का एग्जाम जोकि परीक्षा जून में कराने की पूरी पूरी संभावना है नोटिस जारी की है उसमें कह दिया है कि एग्जाम को जून में करा लिया जाएगा कि मैं आपको और भी बता दे SSC के बारे में जो अपना फॉर्म रिलीज करता है हर साल रिलीज करता है हर साल की तरह इस साल भी जारी करेगा जो छात्र तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी जारी रखें क्योंकि वैकेंसी फॉर्म फिल कर देना एसएससी एमटीएस का फॉर्म 22 मार्च 2022 से भरा जाना शुरू हो जाएगा जो छात्र तैयारी कर रहे हैं,

वह यह जान लें कि एसएससी एमटीएस का फॉर्म मार्च में आ जाएगा फॉर्म आते ही अप्लाई कर देना क्योंकि के अंतिम तिथि में सर्वर Error के चलते बहुत से छात्रों का फॉर्म हर साल छूट जाता है इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि जैसे फॉर्म रिलीज होता है आप फटाफट भर दीजिए हम बात करें आवेदन की अंतिम तिथि जो रखी गई है वह 30 अप्रैल 2022 को रखी गई है कि आवेदन की तिथि में विस्तार होता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि विस्तार हो चुकी है ट्रैफिक के कारण जो छात्र हैं उन्हें बहुत दिक्कत आती है इसलिए आप बिना तिथि का इंजर किये आवेदन कर दें



क्या होता है SSC MTS पड़े अभी 

अगर हम SSC MTS के बारे में बात करें 10 पास वैकेंसी होती है जिसमें हाई स्कूल पास छात्र में आवेदन कर सकते हैं, यह जो योग्यता है 10 पास जरूरी नहीं है कि जो केवल 10 पास है वही भर सकता है इसे कोई भी भर सकता है उसकी अधिकतम योग्यता कितनी भी हो यह कोई मामला नहीं रखता है केवल आप हाई स्कूल परीक्षा पास है तो आप आवेदन कर सकते है, तो आप इस वैकेंसी को इस भर्ती को बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं हालांकि यह वैकेंसी पूरे अलवर इंडिया में निकाली जाती है भारत के कोई भी छात्र इस भर्ती को भर सकते हैं इसमें लगभग अधिकतम 10,000 से अधिक पोस्ट जारी होती है|

इसके तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) कर्मचारी समूह सी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं जिन्हें विशेष एसएससी परीक्षा के माध्यम से काम पर रखा जाता है। … कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों जैसे चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली आदि के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए MTS परीक्षा आयोजित की है।

क्या होता है SSC CHSL

एसएससी सीएचएसएल इसी तरह से यह एक बहुत ही अच्छी भर्ती है जो कि प्रतिवर्ष जारी होती है इसकी तैयारी भी बहुत से अधिक मात्रा में छात्र करते हैं यह एक बहुत ही अच्छी भर्ती है मैं आपके इसकी जाम डेट के बारें बात करूं तो एसएससी ने इसका एग्जाम डेट जो कराने को कहा है वह मई 2022 में कराने का उद्देश्य रखा है अगर कोरोना बीच में कोई दिक्कत नहीं करता है तो हर वर्ष कराती है एग्जाम कैलेंडर जारी करती है जो कि हर वर्ष जारी करती है उसके अनुसार एग्जाम डेट दिए जाते हैं|

क्या होता है SSC CHSL इसके बारे में थोडा जानते है

आवेदन की बात करें जो सीएचएस का आवेदन 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा इसके जो अंतिम तिथि है वह 7 मार्च को रखी गई है इस के दौरान आप आवेदन कर सकते हैं ऐसी की तरफ से कोई भी देरी नहीं होती है लगभग आप यह मानकर चलें कि फरवरी में इसका आवेदन शुरू हो जाएगा अगर बीच में नहीं आया तो यह आवेदन होना ही होना है आप आवेदन फॉर्म आते ही तुरंत अपना आवेदन करें इसकी लास्ट डेट 7 मार्च को रखी जाएगी आप ध्यान में रखें क्योंकि अपना अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें एसएससी सीजीएल का फॉर्म बहुत ही प्रचलित है इसका फॉर्म लगभग पूरे देश से परीक्षार्थी जो तैयारी कर रहे हैं वह आवेदन करते हैं

इसकी योग्यता जो है इंटरमीडिएट पास होना चाहिए अगर आपके पास इससे बड़ी भी योग्यता है तब भी आप अप्लाई कर सकते हैं जो मिनिमम इसके लिए योग्यता चाहिए होती है एसएससी सीएचएसएल का सिलबस मैं आपको उपलब्ध करा दूंगा आप वहां से जाकर इसका देख सकते हो इसकी तैयारी कर सकते हो इस फोन की जो कि एक बहुत ही अच्छी और बहुत ही पॉपुलर वैकेंसी है आप इसकी तैयारी जो छात्र हैं उन्हें इस भर्ती का इंतजार है इस भर्ती की सूचना मैं आपको उपलब्ध करा रहा हूं आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ जाइए जैसे ही आवेदन आता है आपको शेयर की जाएगी जानकारी आप वहां से जाकर फॉर्म भर सकते हैं

SSC Recruitment 2022

SSC Head Constable का परीक्षा कब होगी 

SSC head Constable की परीक्षा सितम्बर में आयोगित करायी जाएगी जो की अपने दिए गए समय पे करा  लिया जाता है हम आप को यहाँ बता दें यह भर्ती प्रति वर्ष जरी की जाति है, अगर आप इसकी तयारी कर रहे है तो यह जान ले की इसका आवेदन 17 मई से शुरू हो जायेगा और इसकी अंतिम तिथि 16 जून को राखी गयी है, इअसका आवेदन जरी होते ही आप आवेदन कर लें बिना अंतिम तिथि का इन्तजार किये आप आवेदन भर दें|

Head Constable SSC क्या होता है 

SSC Head Constable ये भर्ती जो इंटरमीडिएट पास है, यह भर्ती की योग्यता इंटरमीडिएट पास है, अगर आप की योग्यता अधिक है तब भी आप आवेदन कर सकते है, इसमें Typing भी मांगी जाती है|

Delhi SSC CPO SI का परीक्षा कब होगी 

SSC CPO Sub Inspector की परीक्षा दिसम्बर में आयोगित करायी जाएगी जो की अपने दिए गए समय पे करा  लिया जाता है हम आप को यहाँ बता दें यह भर्ती प्रति वर्ष जरी की जाति है, अगर आप इसकी तयारी कर रहे है तो यह जान ले की इसका आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो जायेगा और इसकी अंतिम तिथि 13 सितम्बर को राखी गयी है, इसका आवेदन जरी होते ही आप आवेदन कर लें बिना अंतिम तिथि का इन्तजार किये आप आवेदन भर दें| यह एक gradute लेवल की भर्ती  है जो एक बहुत ही अच्छी आवेदन है आप इसमें सभी छात्र जो कही से भी है वो फॉर्म को भर सकते है|



SSC CGL 2022

CGL का फुल फॉर्म ‘Staff Selection Commission Combined Graduate Lavel’ होता है। SSC बोर्ड प्रति वर्ष CGL की परीक्षा करवाता है जिसमें उसकी योग्यता अनुसार भाग लेने के वाले अभ्यर्थी उसमें भाग लेते है एवं उस परीक्षा को पास कर चयन किये जाने पर सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं।

Tier I – यह परीक्षा (CBT- Computer Based Testing) अर्थात ऑनलाइन होती है। इस परीक्षा में mcq (multiple choice question) पूछे जाते है।

इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते है जिसके लिए कुल अंक 200 होते है। एक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते है और उत्तर गलत होने पर 0.50 अंक काट लिए जाते है।

इन प्रश्नों को हल करने के लिए अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें चार खण्ड होते हैं-

  1. General Intelligence and Reasoning
  2. General Awareness
  3. Quantitative Aptitude
  4. English Comprehension

SSC Exam Calendar

Tier II – टियर I को पास करने के बाद ही टियर II की परीक्षा के लिए आप योग्य होंगे।

यह परीक्षा भी CBT (ऑनलाइन) फॉर्म में होती है एवं इसमें भी objective multiple type प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में भी चार पेपर होते है –

    1. Quantitative ability – यह पेपर 2 घण्टे के लिए होता है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित किये गए हैं , नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
    2. English language and Comprehension – इस पेपर के लिए भी 2 घण्टे निर्धारित किये गए हैं, इसमें प्रश्नों की संख्या 200 होती है एवं कुल अंक भी 200 होते हैं।
      इसमें भी गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
    3. Statistics – इस पेपर में भी 200 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।जिसके लिए 2 घण्टे निर्धारित किये गए हैं , इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होते हैं।
    4. General studies (Finance and Economics) – ये पेपर 2 घण्टे का होता है जिसमे 100 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जाते हैं।

ssc 2022 all details

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *