Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
7th Pay Commission

7th Pay Commission – केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 30864 रुपए का DA Arrears, (नई अपडेट)

Last Updated On October 23, 2023

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को इस त्यौहार के सीजन में एक बड़ा तोहफा दिया गया है, दरअसल सरकार की ओर से केंद्र कर्मचारियों को 30864 रुपए के दिए एरियर दिया जाएगा। सरकार द्वारा हाल ही में एक अपडेट दिया गया जिसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 40 फ़ीसदी पहुंच गया है तथा इसमें चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने की मंजूरी भी दे दी गई है। आपको बता दे की केंद्र कर्मचारी की महंगाई भत्ता इसी महीने यानी अक्टूबर से मिलनी शुरू हो जाएंगे। अक्टूबर की सैलरी में उन्हें 4% की अतिरिक्त महंगाई भत्ते (dearness allowance) के साथ भुगतान प्राप्त होगा।




यदि आप एक सरकारी कर्मचारी है तो यह अपडेट आपके लिए महत्वपूर्ण ने इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। इस साल की दूसरी 6 महीने में नया भत्ता लागू किया गया था। 1 जुलाई 2022 में इसका भुगतान मिलना शुरू हो गया था लेकिन इस नए अपडेट के अनुसार अब 4% की बढ़ोतरी पर कितना अरिअर मिलेगा लिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं। | 7th Pay Commission

Join WhatsApp Group

Join Now
WhatsApp Channel

Follow Us

Indira Gandhi Smartphone Yojana: 1.35 करोड़ महिलाओं को डिजिटल विकास के लिए फ्री स्मार्टफोन देगी सरकार, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?




कैसे मिलेगा एरियर का फायदा?

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फ़ीसदी से बड़ा है, एवं इसका भुगतान अक्टूबर माह की सैलरी से ही मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2023 से ही लागू कर दिया गया था इसलिए यह महंगाई भत्ता एरियर (arrear) जुलाई से सितंबर माह के तौर पर दिया जा रहा है। इसका फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने के  रूप में मिलेगा। तथा नए वेतनमान में महंगाई भत्ता पे-बैंड के अनुसार ही कैलकुलेशन किया जाएगा।




आपको बता दे की लेवल वन पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपए होता है तथा बेसिक पे 18000 रुपए मिलती है इसके अलावा कर्मचारियों को ट्रैवल एलाउंस (TA) भी दिया जाता है जिसके बाद फाइनल एरियर (arrear) निर्धारित किया जाता है।

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड मिलना हुआ बेहद आसान, सरकार भरेगी ब्याज, जाने पूरी अपडेट

आइये समझते हैं इसका कैलकुलेशन

लेवल-1 में न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए का कैलकुलेशन-

लेवल-1 पर कर्मचारियों का ग्रेड-पे 1800 रुपए होता है. इसमें बेसिक पे 18000 रुपए होती है. इनके महंगाई भत्ते बढ़ाने से कल 774 रुपए का द में बढ़ोतरी हुई है।




लेवल-1 में अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए का कैलकुलेशन-

लेवल-1 केंद्र कर्मचारियों का ग्रेड पे-1800 होता है वहीं इनकी बेसिक सैलरी 56900 होती है, इस पर चार फ़ीसदी का DA बढ़ोतरी 2420 रूपये का अंतर होता है। यानी की बढ़ोतरी होने के बाद 59320 रूपये सैलरी आएगी।

लेवल 10 में न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए का कैलकुलेशन-

लेवल-10 वाले कर्मचारियों का ग्रेड-पे 5400 रूपये होता है इनकी बेसिक सैलरी 56100 रूपये तथा महंगाई भत्ता बढ़ने का कैलकुलेशन 2532 रुपए आता है। यानी कि कल 58632 रुपए न्यूनतम बेसिक सैलरी प्राप्त होगी।

कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल की बढ़ोतरी

आपको बता दे की लेवल-18 वाले ग्रेड पे पर कोई सैलरी नहीं होती है, एवं इसका सैलरी फिक्स निर्धारित होता है। यह उच्च कोटी वाले पद होते हैं, यह लेवल कैबिनेट सेक्रेटरी का होता है एवं इसमें ₹250000 सैलरी होती है इसका 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने पर 10218 रुपए का अंतर आएगा।




केंद्रीय कर्मचारियों का पे-बैंड ये रहा-

7th Pay Commission – केंद्र कर्मचारियों का लेवल एक से लेवल 18 तक ग्रेड पे में बांटा गया है, प्रत्येक लेवल के ग्रेड पे पर अलग-अलग कैलकुलेशन बैठता है हालांकि सभी लेवल में चार फ़ीसदी की DA बढ़ोतरी हुई है। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन ट्रैवल एलाउंस (TA) और ग्रेड पे दोनों पर निर्भर होती है। लेवल वन वाले कर्मचारियों का ग्रेड पे 18000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम 56900 तक होता है वही लेवल 2 से ग्रेट 14 तक कर्मचारियों का ग्रेड पे की सैलरी अलग-अलग होती है परंतु लेवल 15, 17 और 18 में कोई ग्रेड पे नहीं होता उनकी सैलरी फिक्स्ड होती है। लेवल 15 वाले कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 1 लाख 82 हजार तक होती है वही अधिकतम इनकी सैलरी 224100 होती है। लेवल 17 है जो की फिक्स्ड होती है वही लेवल 18 में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 250000 रुपए है यह भी फिक्स्ड (fixed)  होती है।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *