Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam

Sarkari Job

SARKARI JOB FIND

WWW.SARKARIJOBFIND.COM

Welcome To Sarkari Result, Sarkari Exam, (SARKARIJOBFIND.COM)
बकरी बेचने वाला

बकरी बेचने वाला एक मामूली इंसान के घर से बरामद किए गए 163 करोड रुपए और 100 किलो सोना, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated On October 18, 2023

कुछ व्यक्ति के जीवन में ऐसे भी संघर्ष देखने को मिलते हैं जब वह पूरी जीवन मेहनत करने के बावजूद भी ज्यादा पैसे कम नहीं पाते हैं। वहीं इसके विपरीत कुछ ऐसे उदाहरण भी समझ में आ रहे हैं जिनको जानने के बाद आप शौक हो जाएंगे। दोस्तों यह हैरान कर देने वाली कहानी नागार्जुन सैयददुरई जो की एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने बकरी पालन का बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाए। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार पूर्वक इनकी करोड़पति बनने की पूरी जीवनी के बारे में बताऊंगा साथ ही साथ संघर्ष से भर इन्होंने कैसे अपने आर्थिक जीवन को मजबूत किया इसके बारे में भी आपको हम जानकारी दूंगा ताकि हम सब इसे सीकर अपने जीवन को और बेहतर बना सके।




नागार्जुन सैयददुरई तमिलनाडु राज्य में विरुधुनगर जिले के अरूप्कोत्तई शहर के रहने वाले एक आम नागरिक है, उनके पिता का नाम सैयदुरई है। नागार्जुन का परिवार शुरुआत से ही बकरी पालन व्यवसाय में अपना योगदान दे रहा है। बकरी पालन के जरिए बड़ी मुश्किल से इनका घर चल पाता था इन्होंने अस्थाई कसाइयों को बकरी बेचने का काम किया ताकि इनकी बुनियादी जरूरत थे पूरी हो सके हालांकि उनके परिवार का सोच कुछ और था।

WhatsApp Group  Join Now
WhatsApp Channel  Click here to Follow 

नागार्जुन का भाग्य ऐसे बदला

शुरुआत से नागार्जुन पैसे की तंगी से बहुत परेशान थे। लेकिन उनके जीवन का पाशा तब पलटा जब आयकर विभाग द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापामारी की गई एवं आयकर विभाग इस छापेमारी से आश्चर्यचकित रह गई। दरअसल छापामारी के दौरान नागार्जुन के घर से 163 करोड रुपए नगद और 100 किलो सोना बरामद किया गया। इसका अंदाजा शायद नागार्जुन को कभी नहीं था कि वह जिस रास्ते पर चल रहे हैं उसका अंजाम आखिर में यह भी हो सकता है।




नागा अर्जुन को ऐसे मिला अवसर का लाभ

नागार्जुन सैयददुरई अपने नए मिल की संपत्ति के साथ आगे बढ़ रहे थे उन्होंने सुगन्य रामकृष्ण और सुंदरराज रेडियार के साथ एक आरा मिल की स्थापना कुल्लकुरिचि में किया एवं इस बिजनेस को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। बाद में इन्होंने साझेदारी से अलग होने का फैसला लिया और राज्य के राज्य मार्ग विभाग के तहत सड़क रखरखाव का ठेका लेने लगे।

पोर्टफोलियो




नागार्जुन सैयददुरई कि इस यात्रा में एक और मोड तब आया जब इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली और अपनी योग्यताओं के बलबूते पर अपने पिता के व्यवसाय में कदम रखा। इसके अलावा नागार्जुन पोट्टू सुरेश के नेतृत्व में माफिया गैंग में शामिल हुए और एक प्रभावशाली व्यक्ति बन गए। धीरे-धीरे इन्होंने अलग-अलग उद्योगों में अपना कदम बढ़ाया और तेजी से विस्तार करने लगे। इनका व्यापारिक साम्राज्य विस्तार होने लगा।

Read More – 

बहुआयामी उद्यमी

नागार्जुन वर्तमान समय में तीन प्रमुख कंपनियों के निदेशक पद पर मौजूद है- एसपीके स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री बालाजी टोलवेज और एसपीके एक्सप्रेसवेज। अपने कौशल से इन्होंने कई टेंडर लिए जिससे इन्हें और वह कमाने का मौका मिल गया यह एक सफल उद्यमी के रूप में जाना जाने लगे लेकिन सत्ता में इनका उदय विवादों में रहित नहीं था।




छापेमारी

आयकर विभाग द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापामारी की गई जहां से 24 लख रुपए नागद जप्त किए गए लेकिन अधिकारी आश्चर्यचकित में तब पड़ गए थे जब उनके अलग-अलग ठिकानों से करोड़ों रुपए नगद प्राप्त हुए साथी सोने की खोज की गई। नागार्जुन की दो बीएमडब्ल्यू कर उनके घर पर खड़ी थी।

विवाद एवं चुनौतियां

नागार्जुन सैयददुरई कि इस यात्रा में उन्होंने कई विवादों का सामना भी किया पोट्टू सुरेश के निधन के बाद नागार्जुन सत्ता की तरफ अपना कदम बढ़ने लगे और अन्नाद्रमुख नेताओं के साथ गणित संबंध बनाए। नागार्जुन को पता था यदि इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तो सट्टा बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपना रास्ता अपनाया। उनके व्यापारिक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में जाने लगा जिसके कारण यह जांच के दायरे में आने लगे।

निष्कर्ष

आयकर विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान वित्तीय गतिविधियों में एक जटिल जल का पर्दाफाश किया गया जिससे 163 करोड रुपए नगद एवं 100 किलोग्राम सोने बरामद किए गए इसके अलावा हार्डवेयर कंप्यूटर और कई दस्तावेज भी पाए गए। जिससे इनका व्यापारिक साम्राज्य का पर्दाफाश हो गया।

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *